कोई भी स्कूल नहीं होगा बंद शिक्षामंत्री ने दिया आश्वासन



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

कोई भी स्कूल नहीं होगा बंद शिक्षामंत्री ने दिया आश्वासन

जागरण संवाददाता, हिसार : प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ को आश्वासन दिया है कि किसी भी प्राइवेट स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के गठन में प्राइवेट स्कूल संघ का विशेष योगदान रहा है। इसलिए उनके साथ किए गए हर वादे को प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे। शिक्षामंत्री मंगलवार को यहां जीजेयू में आयोजित एक समारोह के दौरान हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। 1संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के साथ प्राइवेट स्कूलों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। चुनाव से पूर्व बतौर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किए गए वादों को याद दिलाया। संघ प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से शिक्षा मंत्री के समक्ष एक कमरा एक कक्षा के हिसाब से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता देने, शिक्षा नियमावली 2007 का सरलीकरण किए जाने, अस्थाई व परमिशन प्राप्त स्कूलों को एकमुश्त स्थाई मान्यता दी जाने और धारा 134 ए को समाप्त कर आरटीई लागू करने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया। इस दौरान शिक्षामंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार उनके संघ ने बनाई है, इसलिए अब कलम भी आपके ही हाथों में है। आप जो भी नीति बनाओगे उसे ही लागू किया जाएगा। शिक्षामंत्री ने मौके पर शिक्षा बोर्ड के सचिव से मोबाइल पर बातचीत की। उन्होंने अधिकारी को संघ के साथ बैठक कर बोर्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि अब प्राइवेट स्कूल संघ का प्रतिनिधिमंडल बोर्ड संबंधी समस्याओं के मुद्दे पर 26 फरवरी को भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनदीप मलिक के नेतृत्व में बोर्ड सचिव के साथ बैठक करेगा। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश महासचिव अजीत यादव आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age