पहली से आठवीं कक्षा तक सर्वेयर जांचेगे असेसमेंट की उत्तर पुस्तिका


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सर्वेयर जांचेगे असेसमेंट की उत्तर पुस्तिका ।
सरकारी स्कूलों में मार्च 2015 में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का फाइनल असेसमेंट (टेस्ट) होगा। उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए सर्वेयर नियुक्त किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों के प्रतिभा का आंकलन होगा। गुड़गांव स्थित राज्य शैक्षणिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए फाइनल असेसमेंट की रूपरेखा जारी कर दी गई है। पहली से लेकर आठवीं तक शिक्षा हासिल करने वाले सभी विद्यार्थी इस टेस्ट में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के चार साल बाद पहली बार सत्र समाप्ति से पहले फाइनल असेसमेंट होगा। प्रत्येक विषय का टेस्ट होगा। टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र एससीईआरटी से भेजे जाएंगे। प्रत्येक जिले में तैनात शिक्षा महकमे के अधिकारियों को मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। फाइनल असेसमेंट में नकल की गुंजाइश नहीं होगी। 1डेटशीट जारी : सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों का मूल्यांकन अब प्रत्येक माह अनिवार्य कर दिया है। फाइनल असेसमेंट की डेटशीट जारी कर दी गई। 12-17 मार्च तक प्राथमिक कक्षा के बच्चे टेस्ट देंगे। 20-28 मार्च तक मिडिल के विद्यार्थी असेसमेंट में शामिल होंगे। 1प्रवेश उत्सव एक अप्रैल को : शिक्षा निदेशालय की तरफ से नए शैक्षणिक सत्र 2015-16 का शुभारंभ प्रवेश उत्सव से होगा। सभी राजकीय विद्यालयों में एक अप्रैल 2015 को प्रवेश उत्सव मनेगा। स्कूलों में इस तिथि से दाखिला शुरू होगा। पानीपत के खंड शिक्षा अधिकारी सतपाल सिंह बिड्डू ने बताया कि एससीईआरटी से उन्हें फाइनल असेसमेंट का पत्र मिला है। प्राथमिक व मिडिल स्कूलों के इंचार्ज डेटशीट के मुताबिक टेस्ट लेंगे। सर्वेयर जिन्हें लगाया जाएगा उसकी सूचना बाद में दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.