Showing posts with label cce. Show all posts
Showing posts with label cce. Show all posts

CCE monthly assessment dates 1st to 8th and instruction 2015-16

CCE monthly assessment dates 1st to 8th  and instruction 

Duration of the test 

class 1"&2"d shall be of - 45 minutes
Class 3rd to 8th -60 minutes
Time of the Test-

  • The tests shall be conducted in the first period of the school on the designated date.
  • There will be no morning assembly on the day of the test and the length of class

CCE Card checking a new problem for teacher. TC Gupta visit

 Sub:- Reg. filling up of CCE Cards.          

TC Gupta visited to Government Sr. Secondary School Jharsently, Distt. Faridabad that these Cards for students are not being maintained as directed

 Note No.77/2015
 At huge Government expenditure, we have printed 86 distributed lakhs of CCE Cards for each and every student from Class 1 to 8 in Government Schools. However, I have noticed during my visit to Government Sr. Secondary School Jharsently, Distt. Faridabad that these Cards for students are not being maintained as directed. Therefore, DEE is directed to get the same checked through DEEOs, BEEOs, Circle Heads etc. and confirm to me within a week whether the CCE Cards for April,

Schedule for CCE of students of classes 1st-8th for the academic Session 2015-16 (Dated 14.05.2015).

schedule for the CCE monthly tests for all students of classes I to 8th for the
Acaciemic Session 2015'16' The Headmaster/Head Teacher shall be responsible for ensuring the smooth conduct of these tests. The detailed date-sheet for the monthly evaluation has been prepared by SCERT, Gurgaon and is available on

क्या है सीसीई cce



ञ्च इसके तहत बच्चों का वाह्य और आंतरिक मूल्यांकन होना था।

ञ्च बच्चों की पाठय क्रियाओं के साथ सह पाठय क्रियाओं का भी पूरा मूल्यांकन किया जाना था।

ञ्च मैनडेटरी था कि बच्चों की अन्य गतिविधियों खेलकूद, लेखन, कविता पाठ आदि को मान्यता दी जाए।

क्या हो रही हैं मुश्किलें

॥इस तरह से हो रहे मूल्यांकन से शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आ रही है

॥अध्यापकों की क्वाालिटी एजुकेशन को लेकर जवाबदेही सीमित हो गई है

॥अगर अभी मूल्यांकन ढंग से नहीं होगा तो बच्चे आगे की पढ़ाई में लापरवाह हो जाएंगे।

॥शिक्षकों को समय पर बुकलेट (प्रोफार्मा) उपलब्ध न होने के कारण जानकारी का अभाव है, जिससे

सतत मूल्यांकन प्रणाली(सीसीई) पर शिक्षक असंमजस में

भिवानी
शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में लागू सतत मूल्यांकन प्रणाली((सीसीई)) को लेकर स्कूल शिक्षक असमंजस की स्थिति में है। उनका कहना है कि जब उन्हें सीसीई की ट्रेनिंग ही नवंबर व दिसंबर में दी गई है, तो वह शैक्षणिक सत्र के शुरुआत से ब'चों का मूल्यांकन कैसे करें।
शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2011-12 से पहली से आठवीं कक्षा तक सतत मूल्यांकन प्रणाली लागू की गई है। इसके मुताबिक पहली से आठवीं कक्षा तक ब'चों की वार्षिक परीक्षाएं नहीं कराई जाएगी, बल्कि ब'चों का सतत मूल्यांकन किया जाएगा। इसके अंतर्गत ब'चों की हर महीने टेस्ट लिए जाएंगे, जिनके आधार पर उनका मूल्यांकन होगा। इसके अलावा प्रत्येक महीने उसकी अन्य जैसे की सांस्कृति गतिविधियों व व्यवहार पर भी नजर रखी जाएगी इनके आधार पर ही ब'चों को अंक दिए जाएंगे। इसी के आधार पर इस बार ब"ाों का आंकलन होना है।
यह है परेशानी
शिक्षकों के सामने परेशानी यह है कि जिस काम को उन्हें महीने दर महीने किया जाना था, वो उन्हें एक बार में पूरा करना पड़ेगा।
इसके अलावा एक परेशानी यह भी है कि ब'चों का शैक्षणिक मूल्यांकन तो हाउस टेस्ट के आधार पर कर देंगे, लेकिन ब'चों के व्यवहार का मूल्यांकन वो अब कैसे करें। शिक्षकों के मुताबिक उन्होंने अपनी इस परेशानी से विभाग को भी अवगत कराया था, लेकिन विभाग ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। ऐसे में सीसीई केवल औपचारिकता भर है।
ट्रेनिंग हुई मगर लेट
विभाग द्वारा शिक्षकों को सीसीई से अवगत कराने के लिए ट्रेनिंग तो दी गई, लेकिन यह लगभग सत्र के आखिर में दी गई। अगर ट्रेनिंग सत्र शुरु होने से पहले या शुरुआत में भी दे दी जाती, तो शिक्षक शुरु से ही ब'चों का महीने दर महीने मूल्यांकन कर पाते और उनके सामने यह परेशानी खड़ी नहीं होती। आधे से 'यादा सत्र तक को शिक्षकों को यह भी मालूम नहीं था कि सीसीई आखिर है क्या।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.