www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
गवर्नमेंट टीचर्स के लिए कड़े आदेश, कोचिंग देते पकड़े गए तो होंगे टर्मिनेट
चंडीगढ़। शहर के कोचिंग इंस्टीट्यूट की चैकिंग करो। कोई
भी सरकारी स्कूल का टीचर वहां कोचिंग देता पकड़ा जाए
तो उनको टर्मिनेट करो। ये आदेश बुधवार को गवर्नर कप्तान सिंह
सोलंकी ने एडवाइजर, डीसी और एजुकेशन सेक्रेटरी को जारी किए।
उन्होंने आदेश दिए कि सेशन खत्म होते ही अगर कोई कोचिंग सेंटर
कानून तोड़ता पाया जाए, तो उस पर सख्त कार्रवाई करें।
स्टूडेंट्स के एग्जाम के चलते डीसी मोहम्मद शाईन ने कोचिंग सेंटर्स
को वॉयलेशन दूर करने और स्कूल टाइम में कोचिंग बंद करने की 15 दिन
की मोहलत दे दी और उनके लिए नए कानून तय किए। इसके चलते
कोचिंग सेंटर्स ने हड़ताल खत्म कर दी। बुधवार को शहर के कोचिंग
इंस्टीट्यूट्स डीसी से मिलने भी गए थे।
एडवाइजर, डीसी और एजुकेशन सेक्रेटरी को दिए आदेश
डीसी से मिलने के बाद एसोसिएशन के मेंबर्स गवर्नर कप्तान सिंह
सोलंकी से मिलने गए। वह गवर्नर के
एडीसी को अपनी मांगों की रिप्रेजेंटेशन दे आए। एडवाइजर विजय
देव के ऑफिस में जाकर रिप्रेजेंटेशन दी। सूत्रों की मानें तो इस पूरे
मामले पर दोपहर बाद गवर्नर ने डीसी और एडवाइजर
को बुलाया और आदेश दिए कि जो गवर्नमेंट स्कूलों के टीचर्स
कोचिंग देते पकड़े गए उन्हें टर्मिनेट करो।
स्कूलों पर भी होगी कार्रवाई
अब एजुकेशन विभाग ने सरकारी स्कूलों को भी 11वीं और
12वीं क्लास की छुट्टी 2 बजे से पहले न करने के आदेश जारी कर दिए
हैं। गैर-हाजिर स्टूडेंट्स की हाजरी लगाई तो कार्रवाई होगी।
सभी सरकारी स्कूलों के टीचर्स को हलफनामा देना होगा कि वह
किसी तरह की प्राइवेट कोचिंग नहीं देते।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment