अगर आपका मोबाइल फोन खो गया है तो दुखी मत होइए और इन आसान तरीकों से ढूंढ लीजिए How to find your lost mobile



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana




नई दिल्ली। अगर आपका मोबाइल फोन खो गया है तो दुखी मत होइए और इन आसान तरीकों से ढूंढ लीजिए अपना फोन। आईफोन एप्पल की "फाइंड माय आईफोन" सर्विस फोन की फिजिकल लोकेशन टै्रक कर लेती है। बस उम्मीद कीजिए कि आपका फोन स्विचऑफ न किया गया हो। वहीं अगर आपका फोन आपके पास है तो आपको इस सेटिंग को जरूर ऑन कर लेना चाहिए, ताकि भविषय में फोन खोने की स्थिति में उसे वापस पा सकें। - इसके लिए सेटिंग्स में आइक्लाउड में फाइंड माय आईफोन पर जाएं और इसे चालू कर दें। अब आप किसी भी दूसरे आईफोन या आईपैड से अपना फोन टै्रक कर सकते हैं। अपने आईओएस डिवाइस पर फाइंड माय आईफोन एप डाउनलोड करें और आईक्लाउड अकाउंड को साइन इन करें। यह अकाउंट वही वाला होना चाहिए जिसे आप फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं। अब आप आसानी से फोन की लोकेशन ढूंढ सकते हैं

एंड्रॉयड यहां आप डिवाइस मैनेजर को इंटरनेट पर या फिर एप डाउनलोड कर फोन ढूंढ सकते हैं। एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर पर जांए और गूगल अकाउंट से साइन इन करें। यह वही अकाउंट होना चाहिए जिससे आपने अपने खोए हुए मोबाइल पर लॉग इन किया था। अब आपको टॉप-लेफ्ट में अपना डिवाइस दिखेगा और आप अपने फोन की लोकेशन देख सकेंगे। यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे - रिंग, लॉक व इरेज रिंग पर क्लिक करने पर आपका फोन बजने लगेगा जिससे अगर वह आसपास हो तो आप ढूंढ सकें। लॉक से आप अपने फोन पर पासवर्ड लगा कर उसे लॉक कर सकते हैं। इरेज से आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा, लेकिन इसके साथ ही फोन को ढंूढ पाना भी मुश्किल हो जाएगा, क्योकि डिवाइस मैनेजर काम करना बंद कर देगा

विंडोज फोन विंडोज फोन में भी फाइंड माय फोन सेटिंग्स को ऑन रखना जरूरी है। इसके लिए सेटिंग्स में फाइंड माय फोन पर जाएं और यूज पुश नोटिफिकेशन को चैक करें। इसके बाद सेटिंग्स में लोकेशन पर जाएं और इसे भी ऑन कर सेव कर दें। खोया हुआ फोन ढूंढने के लिए विंडोज फोन की वेबसाइट पर जाएं और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइनइन करें। इसके बाद फाइंड माय फोन पर क्लिक करें, यह आपके फोन की लोकेशन आपको बता देगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.