200 छात्रों पर एक अध्यापक देगा ड्यूटी


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
6-8 Exams : 200 छात्रों पर एक अध्यापक देगा ड्यूटी
शिक्षाविभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में भी वार्षिक परीक्षा में इस बार अध्यापकों की ड्यूटी को लेकर मुश्किलें आनी वाली हैं। 20 मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट को लेकर अध्यापकों की कमी आड़े रही है। चूंकि इन दिनों हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की परीक्षाएं चल रही हैं। काफी अध्यापक बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी में लगे हुए हैं। जिसके चलते सभी स्कूलों मे होने वाली परीक्षा को लेकर 200 विद्याथिर्यों पर एक-एक अध्यापक की जिम्मेदारी लगाई जा रही है। एक अध्यापक ने बताया कि उनकी जिस गांव के स्कूल में ड्यूटी लगी है, वहां करीब 225 विद्यार्थी हैं। मेरे पास दो विषय हैं, ऐसे में सभी बच्चों की दो विषयों की परीक्षाएं लेने का मतलब 450 बच्चों को संभालना है।
इस बारे में बीईओ कुलदीप सिहाग कहते हैं कि परीक्षाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं अाने दी जाएगी। कहीं कमी होगी तो जेबीटी को लगा दिया जाएगा। परीक्षाओं का संचालन बेहतर तरीके से ही किया जाएगा।
ये है परीक्षा का शेड्यूल
छठी से आठवीं की परीक्षा
तारीख कक्षा छठी कक्षा सातवीं कक्षा आठवीं
20मार्च हिंदी, अंग्रेजी गणित
21 मार्च अंग्रेजी साइंस हिंदी
24 मार्च संस्कृत/पंजाबी/उर्दू गणित अंग्रेजी
25 मार्च साइंस संस्कृत/पंजाबी/उर्दू सामाजिक
26 मार्च होम साइंस/संगीत/ड्राइंग सामाजिक संस्कृत/पंजाबी/उर्दू
27 मार्च सामाजिक हिंदी होमसाइंस/संगीत/ड्राइंग
30मार्च गणित होम साइंस/संगीत/ड्राइंग साइंस

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.