www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हिसार में खुलेगा पहला नेशनल कॅरियर काउंसलिंग सेंटर : बंडारू
केंद्रीयश्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश में बेरोजगारों को रोजगार के लिए परामर्श देने के मकसद से देशभर में नेशनल कॅरियर काउंसलिंग सेंटर खोले जाएंगे। पहले काउंसलिंग सेंटर की शुरुआत हरियाणा के हिसार जिले से होगी। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से एक वेब पोर्टल भी बनाया जाएगा। रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए परामर्श दिया जा सकेगा। साथ ही उन्हें हर महीने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रोजगार के बारे में सूचनाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। दत्तात्रेय सोमवार को ईपीएफओ के रोहतक में उप क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने आए हुए थे।
दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया स्किल इंडिया के लिए कार्य किया जा रहा है। स्किल इंडिया के तहत कृषि मजदूरों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपनी आय में इजाफा कर सकें। उन्होंने कहा कि आगामी दो साल में देश भर में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र सरकार के लगभग 16 मंत्रालयों द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे और प्रशिक्षण में महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण रहेगा।
अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से इसके लिए ऑनलाइन निकासी की सुविधा शुरू की जाएगी। संगठन की ओर से कर्मचारियों के डिजिटल हस्ताक्षर लिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके जरिए कर्मचारी जरूरत पड़ने पर शर्तों के दायरे में एक दिन में ही राशि निकलवा सकेंगे। संगठन के अधिकारियों का दावा है कि फिलहाल फार्म भरकर साधारण तौर पर तीन दिन में पीएफ की राशि निकलवाई जा सकती है। रोहतक कार्यालय के सहायक पीएफ आयुक्त सुब्रतो भौमिक का कहना है कि रोहतक के उप क्षेत्रीय कार्यालय के तहत आने वाले 7 जिलों में इस प्रक्रिया को करीबन पूरा कर लिया गया है। नए वित्त वर्ष से इस प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा। नए उप क्षेत्रीय कार्यालय से रोहतक, झज्जर, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और जींद जुडे़ हुए हैं।
फरीदाबाद मेडिकल कॉलेज में बच्चों को मिले मौका
दत्तात्रेयने कहा कि फरीदाबाद में संगठन का मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। अगर राज्य सरकार निर्णय लेती है तो यह मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार को दे दिया जाएगा। राजस्व में केन्द्र राज्य सरकार का 50-50 प्रतिशत हिस्सा होगा। कॉलेज में मजदूरों के बच्चों के लिए सीटें भी आरक्षित की जा सकती हैं। पानीपत, झज्जर, भिवानी फरीदाबाद में भी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
कर्मचारियों को लौटाएंगे 27 करोड़ रुपए
केंद्रीयमंत्री ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पास मजदूरों कर्मचारियों का लगभग 27 हजार करोड़ रुपए पड़ा है, इसका लंबे समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ है। ये खाते भी चालू नहीं हैं। अब मंत्रालय ने फैसला लिया है कि यह पैसा मजदूरों कर्मचारियों को लौटाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए फील्ड ऑफिसर तैनात किए गए हैं। इस काम को सिरे चढ़ाने के लिए सरकार हेल्प डेस्क बनाएगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment