भर्ती मे शामिल होने के लिए 2014 वाले भी कूदे मैदान मे



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

भर्ती मे शामिल होने के लिए 2014 वाले भी कूदे मैदान मे
जहाँ एक तरफ 2011 मे अध्यापक पात्रता परीक्षा पास चयनित उम्मीदवार जेबीटी अध्यापक के नियुक्ति पत्र पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं 2013 मे एचटेट पास अपनी चयनित लिस्ट निकलवाने की कोशिश मे लगे हैं वही दूसरी तरफ 2014 मे एचटेट पास उम्मीदवार भी भर्ती मे शामिल होने के लिए लामबध हो रहे है कुरुक्षेत्र जिला के गाँव डल्लामाजरा निवासी अजय कुमार ने बताया की जब जेबीटी भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद 2013 मे एचटेट पास को सरकार भर्ती मे शामिल कर सकती है 4 साल के अनुभव के आधार पर जिन्हे 2016 तक एचटेट पास करना है का सलेक्षन इस भर्ती मे हो सकता है तब 2014 वालों को क्यों नही शामिल किया जा सकता वो तो पहले ही एचटेट पास किए हुए हैं उन्होने बताया की अभी वह प्रदेश से उन उम्मीदवारों को लामबध कर रहे हैं जिन्होने 2011 तक जेबीटी पास कर ली थी लेकिन एचटेट 2014 मे पास किया यह पूछे जाने पर की 2014 मे हुए एचटेट का परिणाम तो कई महीने पहले जारी हो गया था तो अब तक उन्होने इस मामले को क्यों नही उठाया तो उन्होने कहा की विज्ञापन जारी होने के बाद के एचटेट पास उम्मीदवारों 2013 को भर्ती मे शामिल करने का मामला पहले ही हाइकोर्ट मे चल रहा है अगर हाइकोर्ट का फैंसला 2013 वालों के पक्ष मे आता है तो वो भी इस मामले को हाइकोर्ट मे लेकर जाँयेगे गौरतलब है की पूर्व की कॉंग्रेस सरकार ने 2012 मे 9870 जेबीटी टीचर्स की भर्ती निकाली थी लेकिन 2013 मे एचटेट पास उम्मीदवारों ने भर्ती मे शामिल होने के लिए हाइकोर्ट मे याचिका दायर की थी जिनका इंटरव्यू तो सरकार ने ले लिया था लेकिन उन्हे अब तक भर्ती मे शामिल नही किया गया है मामला कोर्ट मे लंबित है जिसकी तारीख 20 अप्रैल लगी है

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age