सिक्योर एप की निगरानी में होगी एचटेट की परीक्षा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सिक्योर एप की निगरानी में होगी एचटेट की परीक्षा
जासं, रोहतक : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) अब
सिक्योर एप की निगरानी में होगी। विभाग ने इसके लिए अलग से
सिक्योर एप तैयार किया है। 1हरियाणा बोर्ड की परीक्षा के
दौरान 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद अब
बोर्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए संभलकर कदम उठा रहा है।
बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र परीक्षा से महज एक दिन पहले ही भेजने पर
विचार किया जा रहा है। प्रश्नपत्र लाने और परीक्षा निरीक्षक
को सौंपने के वक्त की भी फोटोग्राफी की जाएगी। नई योजना
के तहत एचटेट परीक्षा केंद्र प्रभारी को पेपर का बंडल खोलने से पहले
फोटो क्लिक करना होगा। जैसे ही वह फोटो खिचेंगा इस एप की
मदद से बोर्ड को पूरी जानकारी मिल जाएगी। बोर्ड का दावा
है कि ऐसा साफ्टवेयर तैयार करने वाला संभवत: वह देश का पहला
शिक्षा बोर्ड है।1यह है सिक्योर एग्जाम : सिक्योर एग्जाम नाम
से तैयार किया गया है नया वेब एप्लीकेशन। इसके जरिए संबंधित
परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र की सील खोलने का फोटो लेते ही
बोर्ड मुख्यालय को एसएमएस मिलेगा। वहीं, जब इस फोटो को
अपलोड किया जाएगा, तो दूसरा एसएमएस आएगा, जो रेफरेंस नंबर
भी देगा। ऐसे में अब प्रश्न खोलने का फोटो लेना, जहां हर परीक्षा
केंद्र पर अनिवार्य होगा, वहीं इस ऐप के जरिए उसे तुरंत अपलोड भी
करना होगा। अगर कहीं नेटवर्क की समस्या की वजह से अपलोड करने
में दिक्कत भी होगी, तो जब उसे बाद में अपलोड किया जाएगा
तो भी बोर्ड को पूरी जानकारी समय सहित मिल जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age