कंप्यूटर शिक्षकों को मिला मनोहर के मंत्रियों का साथ ।


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
कविता जैन व महिपाल ढांडा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।
विज ने शिक्षकों को सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया ।
कंप्यूटर शिक्षकों को मिला मनोहर के मंत्रियों का साथ ।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग में समायोजन को लेकर बीते तीन महीने से शिक्षा निदेशालय के बाहर आंदोलनरत कंप्यूटर शिक्षकों को सरकार के मंत्रियों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहले से ही शिक्षकों को उनकी मांगें पूरी कराने का भरोसा दे रहे थे, अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन भी शिक्षकों के पक्ष में उतर आई हैं। जैन के साथ-साथ पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिक्षकों की मांगें पूरी करने के लिए पत्र लिखा है। अनिल विज ने कंप्यूटर शिक्षकों को विस्तार से वार्ता के लिए सोमवार को हरियाणा सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बुलाया है। विज ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर वे उनकी प्रमुख मांगों का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। शिक्षा विभाग में कंप्यूटर शिक्षकों के 3335 पद खाली चल रहे हैं। आंदोलनरत शिक्षक इन पदों के लिए पूरी योग्यता भी रखते हैं। शिक्षक अब सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि योग्यता और लिखित परीक्षा के आधार पर इन पदों पर उन्हें नियुक्त किया जाए। शिक्षकों का आंदोलन लंबा और उग्र होता देख सरकार भी मामले को सुलझाने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता और ओएसडी जवाहर यादव शिक्षकों से दो बार बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने उचित निर्णय के लिए 17 अप्रैल तक का समय मांगा है। शिक्षक सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से भी मुलाकात करेंगे। कंप्यूटर शिक्षक कल्याण संघ के प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि विज ने जल्द ही मुख्यमंत्री से बात कर समस्या हल कराने का आश्वासन दिया है। सोमवार को 3335 खाली पदों के दस्तावेज उन्हें दिए जाएंगे। स्कूलों में सेवाएं दे चुके सभी 2852 शिक्षक विभाग के नियम व शर्तो को पूरा करते हैं।6कविता जैन व महिपाल ढांडा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 16विज ने शिक्षकों को सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age