www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब गणित का पर्चा नहीं बढाएगा विद्यार्थियों की टेंशन
देशभर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में नौंवी से बारहवीं कक्षा तक प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि अब उन्हें गणित का पर्चा मुश्किल आने की टेंशन नहीं सताएगी। बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि गणित के पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्न इस बार नए सत्र की परीक्षा में कम अंक के होंगे। साथ ही आसान प्रश्न के अंक अधिक होंगे।
बोर्ड के इस फैसले से जहां विद्यार्थी गणित के प्रश्नों में उलझ नहीं सकेंगे, वहीं उनके परिणाम में अधिक नंबर आने की झलक दिखेगी। उक्त पेपर को आसान बनाने की जानकारी बोर्ड ने अपने नए सत्र के लिए जारी किए पाठयक्रम में दर्शाई है। इसमें गणित के प्रश्नपत्र के नए प्रारूप में सबसे अधिक कठिन माने जाने वाले सवालों की संख्या पांच से घटाकर चार की गई है। साथ ही मुश्किल सवालों के अंक को घटाकर 15 कर दिया गया है।
बता दें कि पिछले सत्र के प्रश्नपत्र प्रारूप में ऐसे सवाल 21 अंक के आए थे। दरअसल, तीन सप्ताह पहले बारहवीं का गणित का पर्चा बेहद ही मुश्किल आया था। इस कारण विद्यार्थी टेंशन में आए गए थे और उन्होंने व उनके अभिभावकों ने सीबीएसई के समक्ष इसको लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी। साथ ही मामले को लोकसभा में भी उठाया गया था।इन प्रश्नों को किया गया है छहवहीं आसान माने जाने वाले और समझ पर आधारित प्रश्नों की संख्या को बढ़ाकर पाच से छह कर दिया गया है। कहीं न कहीं विद्यार्थियों को इसका बेनीफिट मिलेगा।
प्रश्न पत्र के प्रारूप के अनुसार वर्ष 2016 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में समझ पर आधारित ऐसे प्रश्न 22 अंक के आएंगे। पिछले सत्र की तुलना में ये प्रश्न छह अधिक अंक के होंगे।बोर्ड ने किए हैं बदलाव : प्राध्यापकप्राध्यापक गुलशन परूथी का कहना है कि नए सत्र के लिए बोर्ड ने वेबसाइट पर प्रश्न पत्रों का स्वरूप जारी कर दिया है। इसमें कई बदलाव किए गए है, पर प्रश्नपत्र में सवालों की संख्या 26 ही रहेगी। साथ ही मुश्किल प्रश्नों के अंक में कमी के बदलाव से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment