अब राजकीय स्कूलों का पूर्ण ब्योरा हुआ ऑनलाइन


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब राजकीय स्कूलों का पूर्ण ब्योरा हुआ ऑनलाइन
क्षेत्रमें कौन सा राजकीय स्कूल कब बना है, कितने विद्यार्थी है,
किस विद्यार्थी ने कब एडमिशन लिया है, कब स्कूल छोड़ा है इसकी
जानकारी अब ऑनलाइन से मिल सकेंगी। प्रवेश उत्सव से राजकीय
स्कूलों का पूर्ण ब्योरा एमआईएस (मास इंफॉरमेशन ऑफ स्कूल)
योजना के तहत ऑनलाइन किया गया है।
ऑनलाइन जानकारी मिलने से स्कूलों में होने वाले फर्जी दाखिलों
पर रोक लगने के साथ स्कूलों में दर्ज होने वाले बोगस छात्र संख्या
पर भी रोक लगेंगी।
ऑनलाइनस्कूलों रिकॉर्ड करने का होगा फायदा : अभिभावकजिले
सिंह, चंद्र, जगदीश, महाबीर ने कहा कि राजकीय स्कूलों का
रिकॉर्ड ऑनलाइन किए जाने से स्कूल संबंधित हर जानकारी मिल
सकेंगी। स्कूल में दाखिले से लेकर स्कूल छोड़ने तक की जानकारी
ऑनलाइन शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। स्कूल के बारे में
भी पूरी जानकारी अभिभावक कभी भी ले सकेंगे।
येमिलेंगी जानकारी
स्कूलकी आधारभूत जानकारियां भी मिलेंगी। इसमें स्कूल का
निर्माण कब हुआ, पता, ई-मेल, कोड सहित अन्य जानकारी मिलेगी।
स्कूल में छात्र संख्या, पढ़ रहे बच्चों का पूर्ण विवरण, उसका खाता
नंबर, आधार नंबर, सामाजिक आर्थिक पृष्टभूमि, विद्यार्थी को
मिलने वाले स्थाई फंडों/वजीफे की जानकारी भी मिलेगी। किस
बच्चे का एडमिशन किस तारीख को हुआ, किस बच्चे ने स्कूल को कब
छोड़ा सहित सभी तरह की जानकारी मिलने सकेंगी।
दी जाएगी ट्रेनिंग
^एमआईएसका संचालन किस प्रकार हो इसके लिए जींद डीआरडीए
हॉल में जिले के सभी ब्लॉक के स्कूल मुखियाओं को 16, 17 अप्रैल को
ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसमें 16, सफीदों, जुलाना, पिल्लूखेड़ा,
अलेवा, अप्रैल 17 अप्रैल को जींद, उचाना, नरवाना ब्लॉक के स्कूल
मुखिया ट्रेनिंग लेंगे। -राजकुमारअहलावत, खंड शिक्षा अधिकारी,
उचाना।
एडमिशन होते ही जानकारी ऑनलाइन
राजकीयस्कूलों में एडमिशन होते ही विद्यार्थी की जानकारी
ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। इससे स्कूल में कब तक कितने दाखिले
हो सकें है इसकी जानकारी मिल सकेंगी। इससे फर्जी दाखिल कर
बोगस छात्र संख्या नहीं हो सकेंगी। बीते शिक्षा सत्र में शिक्षा
विभाग द्वारा प्राइमरी तक के स्कूलों में एडमिशन की जांच के
लिए रिकॉर्ड की जांच की थी। इसमें कई स्कूलों में विद्यार्थी
संख्या फर्जी मिली। ऑनलाइन होने से फर्जी दाखिले नहीं हो
सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.