गाइड के लिए दफ्तर में बैठे मिले शिक्षक


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
गाइड के लिए दफ्तर में बैठे मिले शिक्षक
जागरण संवाददाता, जींद : डिप्टी डायरेक्टर वंदना गुप्ता ने सोमवार को जिले के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां एक स्कूल के अधिकतर शिक्षक गाइड लेने के लिए प्राचार्य के कार्यालय में डेरा जमाए मिले तो दूसरे में बच्चों के भविष्य से जुड़े होने के बावजूद रिजल्ट में कई प्रकार की खामी देखने को मिली। अधिकारी की फटकार सुनने के बाद शिक्षकों ने भविष्य में ऐसा नहीं करने का लिखित में आश्वासन दिया। डिप्टी डायरेक्टर के औचक निरीक्षण से जिले के स्कूलों में हड़कंप मच गया। 1जानकारी के अनुसार डिप्टी डायरेक्टर सुबह करीब नौ बजे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लेने पर संतोषजनक पाया गया। इसके बाद उन्होंने गांव का रुख किया तथा सुबह करीब 10 बजे रूपगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची। स्कूल में प्रवेश करते ही स्कूल का अधिकतर स्टाफ प्राचार्य के कार्यालय में मौजूद एक पब्लिकेशन के एजेंट के पास बैठा मिला। जिस पर डिप्टी डायरेक्टर ने उनसे कारण पूछते हुए शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई। अधिकारी की फटकार सुनने के बाद वहां मौजूद सभी शिक्षकों ने अधिकारी को लिखित में भविष्य में ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर ने अपने स्टाफ के साथ करीब ढ़ाई घंटे तक मिड डे मील, रिकार्ड आदि की जांच की तथा जांच के दौरान कई खामियां सामने आई। कक्षा तत्परता कार्यक्रम को लेकर स्कूल स्टाफ की उदासीनता पर भी डिप्टी डायरेक्टर ने कड़ा रुख अपनाया। इसके बाद यहां से डिप्टी डायरेक्टर ने राजकीय उच्च विद्यालय दिल्लूवाला का रुख किया। 1आधी छुट्टी के वक्त डिप्टी डायरेक्टर स्कूल पहुंची तथा यहां पर भी मिड डे मील, कक्षा तत्परता कार्यक्रम, परीक्षा परिणाम आदि की जांच के लिए रिकार्ड खंगाला। जांच के दौरान मिड डे मील के साथ-साथ रिजल्ट सीट में भारी खामियां मिलने पर स्कूल स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.