शिक्षक संगठनों की बैठक में लगी मांगों की झड़ी


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
 शिक्षक संगठनों की बैठक में लगी मांगों की झड़ी
हरियाणा सरकार के बुलावे पर बातचीत के लिए पहुंचे एक
दर्जन से अधिक शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा
मंत्री के सामने समस्याओं के पिटारे खोल दिए। शिक्षा में
सुधार के फामरूले सुझाने के साथ-साथ शिक्षक नेताओं ने अपने
लिए दिल खोलकर मांगा। उन्होंने एकमत होकर सेमेस्टर
प्रणाली का विरोध किया और पांचवीं तथा आठवीं
क्लास के लिए फिर से बोर्ड बहाल किए जाने की मांग
रखी। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा
ने 16 शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों की बात सुनीं। अधिकतर
संगठनों ने अंतर जिला स्थानांतरण पालिसी बनाने के साथ ही
राज्य स्तरीय पालिसी को सरल किए जाने और शिक्षकों की
लंबित फाइलों के निपटारे की मांग रखी। अधर में लटकी भर्तियों
को भी जल्द चालू करने का सुझाव आया। शिक्षक संगठनों ने स्कूली
पाठ्यक्रम में गीता और योग को शामिल करने के प्रस्ताव पर सरकार
की तारीफ की, लेकिन साथ ही नैतिक व शारीरिक शिक्षा को
अनिवार्य किए जाने का सुझाव भी दिया। मुख्यमंत्री और
शिक्षा मंत्री ने शिक्षक संगठनों से कहा कि उन्होंने बात सुन ली
है। अगली बार अलग-अलग मीटिंग बुलाई जाएगी। शिक्षा में सुधार
पर अलग बातचीत होगी और शिक्षकों की समस्याओं पर अलग से
मंथन होगा।मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता में 16
शिक्षक संगठनों ने भागीदारी की। इनमें हरियाणा स्कूल एजुकेशन
आफिसर एसोसिएशन, मुख्य अध्यापक एवं बीईओ एसोसिएशन,
हरियाणा सरकारी स्कूल प्रिंसीपल एसोसिएशन, हरियाणा स्कूल
लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा स्कूल अध्यापक संघ, एलीमेंटरी स्कूल
हेडमास्टर एसोसिएशन, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन,
हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ, हरियाणा राजकीय अध्यापक
कल्याण संघ, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ,
हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ, हरियाणा पंजाबी
भाषा एवं कल्याण समिति, राजकीय कला अध्यापक संघ,
हरियाणा प्रांत अध्यापक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ
और हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ शामिल हैं। बैठक में
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन और प्रधान
सचिव टीसी गुप्ता समेत कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.