दोषी जेबीटी शिक्षकों पर क्यों नहीं दर्ज कराई एफआइआर


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
दोषी जेबीटी शिक्षकों पर क्यों नहीं दर्ज कराई एफआइआर
चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जेबीटी शिक्षकों की
पात्रता परीक्षा में धांधली करने वाले वाले शिक्षकों पर
कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट तलब की हैं।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने पीठ को
बताया कि 797 टीचर को जांच में फेल पाए गए हैं उनके खिलाफ
सरकार ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है क्योंकि विभाग के
नोटिस जारी करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट
ने सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जांच में दोषी पाए
गए टीचरों को नोटिस देने के साथ उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज
क्यों नहीं कराई गई? हाईकोर्ट ने दोषी टीचरों के खिलाफ
कार्रवाई कर अगली सुनवाई पर स्टेटस रिपोर्ट देने का आदेश दिया
है। इससे पहले डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन ने हाईकोर्ट में जवाब दायर
कर कहा था कि 797 आवेदकों की पात्रता को फर्जी पाया
गया है। इसके अलावा 6049 आवेदक ऐसे हैं जो संदेह के घेरे में है। 2011 में
शिक्षकों के 8275 पदों पर हुई भर्ती में नियमों की पालना न होने
और गलत तरीके से शिक्षक बनने वालों की नियुक्ति रद करने की
मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.