एनटीटी-जेबीटी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana


http://recruitment-portal.in/
एनटीटी-जेबीटी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित
चंडीगढ़(ब्यूूरो)। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने नर्सरी टीचर्स (एनटीटी) और जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) शिक्षक भर्ती के लिए जनवरी और फरवरी में आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। चयन प्रक्रिया के लिए हफ्ते भर में मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक नए शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने एनटीटी के 103 और जेबीटी के 489 पदों के लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी को को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। एनटीटी लिखित परीक्षा में करीब 2300 और जेबीटी परीक्षा में 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। डीपीआई (स्कूल) कमलेश कुमार ने कहा कि मार्क्स लिस्ट जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर भर्ती प्रकिया को पूरा कर लिया जाएगा।
डीपीआई के अनुसार, टीजीटी के 548 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी हफ्ते भर में जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि करीब पांच साल बाद शिक्षा विभाग में स्थायी शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। 2009 में शिक्षक भर्ती घोटाला से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग इस बार सिर्फ लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर शिक्षकों का चयन करेगा। इंटरव्यू प्रक्रिया को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। रिजल्ट के लिए वेबसाइट Recruitment-portal.in पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.