10th result analysation


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
10वीं में महज 41% विद्यार्थी ही सफल, लड़कियों ने एक बार फिर मारी बाजी
हिसार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार शाम 4:30
बजे 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर
दिया। 10वीं में 41.28 तो 12वीं में 53.96 प्रतिशत विद्यार्थी
पास हुए। 10वीं का रिजल्ट बोर्ड के इतिहास में (1967 से अब तक)
सबसे खराब बताया जा रहा है। इस परीक्षा परिणाम ने शिक्षा
विभाग व सरकार की शिक्षा नीतियों को कटघरे में खड़ा कर
दिया है।
बोर्ड के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि 12वीं में 45.88 प्रतिशत
छात्र तो 64.57 फीसदी छात्राएं सफल रहीं। यानी लड़कों से
18.69 प्रतिशत आगे। वहीं, 10वीं में 38.44 प्रतिशत लड़के और 44.62
प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण रहीं। यानी लड़कों से 6.18 फीसदी
ज्यादा। 12वीं की परीक्षा में 2,58,841 विद्यार्थी बैठे थे।
1,39,659 पास हुए। इनमें 1,47,027 छात्रों में से 67,461 और 1,11,814
छात्राओं में से 72,198 को सफलता मिली। वहीं, इस साल
3,14,835 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। 1,29,953
उत्तीर्ण हुए। इनमें 1,70,422 छात्रों में से 65,511 और 1,44,413
छात्राओं में से 64,442 पास हुईं।
शहरी पिछड़े, ग्रामीण आगे
12वीं में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता
54.49 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र में 52.79 प्रतिशत सफल रहे। 10वीं में
ग्रामीण क्षेत्र के 40.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि शहरी
क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशतता 43.02 रही।
12वीं में प्राइवेट एडिड तो
10वीं में निजी स्कूल छाए
12वीं में प्राइवेट विद्यालयों में पास प्रतिशतता 55.69 रही।
प्राइवेट एडिड विद्यालयों में 58.62 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए।
सरकारी स्कूलों में पास प्रतिशत 51.57 रहा। उधर, 10वीं में प्राइवेट
विद्यालयों के 53.61 एवं राजकीय एडिड विद्यालयों के 49.21
प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशतता
30.32 रही है।
महेंद्रगढ़ अव्वल, मेवात फिसड्डी
10वीं व 12वीं दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में महेंद्रगढ़
जिला अव्वल रहा। वहीं, मेवात के विद्यार्थी फिसड्डी रहे। 10वीं
में जहां महेंद्रगढ़ में सबसे अधिक 56.33 प्रतिशत और 12वीं में 60.65
प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं, मेवात में सबसे कम 10वीं में
25.46 तो 12वीं में 32.23 विद्यार्थी ही सफल हो पाए।
वर्षवार ये रहें परीक्षा परिणाम
12वीं के रिजल्ट
वर्ष पास प्रतिशत
वर्ष पास प्रतिशत
2011 72.85
2012 67.92
2013 59.31
2014 72.91
10वीं के रिजल्ट
वर्ष पास प्रतिशत
2011 68.03
2012 65.39
2013 50.79
2014 60.84
इसलिए गिर रहा है रिजल्ट
8वीं तक के बच्चों को प्रमोट करने की नीति गलत है। इससे पढ़ाई की
आदत खत्म हो रही है। बच्चे नकल पर आधारित रहते हैं। यही कारण है
कि 10वीं का रिजल्ट खराब आया। जनवरी व फरवरी में शिक्षकों
की कभी मार्किंग तो कभी परीक्षाओं में ड्यूटी रहती है। यही
रिवीजन का समय होता है। दोनों महीनों में मुश्किल से शिक्षक के
पास 10 या 12 दिन ही रिवीजन के लिए बचते हैं। इससे परीक्षा
परिणाम प्रभावित होता है।
(जैसा कि टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं
शिक्षाविद डॉ. डीपी कौशिक ने भास्कर को बताया।)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.