नए सत्र में 188 दिन पढ़ाई, मिलेगी योग शिक्षा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
नए सत्र में 188 दिन पढ़ाई, मिलेगी योग शिक्षा
नएशिक्षा सत्र में बच्चों की पढ़ाई 188 दिन की होगी। इसमें 36 रविवार सहित कुल 68 छुट्टियां होगी। इसके अलावा दो अवकाश संस्था प्रधान अपने स्तर पर कर सकेंगे। शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक और ग्रीष्म कालीन अवकाश 17 मई से 25 जून तक होगा। दीपावली का अवकाश रविवार को छोड़कर पर्व के आधार पर 6 नवंबर से 17 नवंबर तक होगा। शिक्षा विभाग की ओर से 26 जून से शुरू होने वाले नए सेशन से स्कूलों के समय, अवकाश और परीक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। शिक्षकों को स्कूल समय से 15 मिनट पहले आकर स्कूल के शैक्षिक सहशैक्षिक कार्यों का निबटारा करना पड़ेगा। अब स्कूलों में आधा घंटे की प्रार्थना सभा होगी। इसमें बच्चों को योग या सूर्य नमस्कार भी करवाया जाएगा। इसके अलावा उनसे प्रार्थना में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल-जवाब भी किए जा सकेंगे। बदलाव के तहत अब सरकारी स्कूल प्रतिदिन साढ़े 6 घंटे खुले रहेंगे। पूर्व में सर्दी में 6 घंटे और गर्मी में 5 घंटे चलने वाले स्कूल साढ़े 6 घंटे तक चलेंगे। अब अप्रैल से 16 मई तक स्कूल सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक चलेंगे। 17 मई से 25 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। 26 जून से 30 सितम्बर तक समय सुबह 7.15 से दोपहर 1.45 बजे तक रहेगा। 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2016 तक सुबह 8.15 से दोपहर 2.45 बजे का रहेगा। तय टाइमटेबल के अनुसार प्रतिदिन प्रार्थना सभा का समय आधा, दूसरे और तीसरे कालांश के मध्य 10 मिनट का लघु विश्राम, पहले छह कालांश 40 मिनट और अंतिम दो कालांशों का समय 35 मिनट रखा है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.