स्वास्‍थ्य मंत्री के आवास पर प्रदर्शन गुस्साए अतिथि अध्यापकों ने नारेबाजी कर रोष जताया, फूंका पुतला


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
स्वास्‍थ्य मंत्री के आवास पर प्रदर्शन
गुस्साए अतिथि अध्यापकों ने नारेबाजी कर रोष जताया, फूंका पुतला
अमर उजाला ब्यूरो
अंबाला कैंट। सोमवार को गेस्ट टीचरों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इतना ही नहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास के बाहर यह गेस्ट टीचर डट गए और सरकार व मंत्री विज के खिलाफ तीखी नारेबाजी की। इसके बाद अतिथि अध्यापकाें ने सरकार का पुतला भी फूंका। इससे पहले यह सभी अतिथि अध्यापक कैंट के इंदिरा पार्क में एकत्रित हुए और वहां से शास्त्री कालोनी स्थित स्वास्थ्य मंत्री आवास के लिए चल दिए। शास्त्री कालोनी के बाहर ही एसीपी जगदीप सिंह दून ने इन अतिथि अध्यापकों को रोका, लेकिन यह अतिथि अध्यापक मंत्री के आवास के बाहर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार ने अपनी जरूरत के समय तो गेस्ट टीचरों को स्कूलों में जॉब दे दी। इतना ही नहीं चुनावों से पहले इन अध्यापकों को पक्का करने का वायदा किया था। लेकिन सत्ता संभालने के बाद भाजपा सरकार अपने वायदे से मुकर गई है। सरकार के इस रुख से अतिथि अध्यापकों में जबरदस्त रोष है और बेरोजगार होने की तलवार लटकी है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार होने पर उनके परिवारों पर आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी जायज मांगों को नहीं माना जाता, तब तक अतिथि अध्यापकों का संघर्ष जारी रहेगा। इसके तहत 08 मई को करनाल में महापड़ाव डाला जाएगा, जबकि सीएम आवास का घेराव किया जाएगा।
इसके बाद भी यदि सरकार नहीं मानी, तो शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री आदि के आवास पर पुतले फूंके जाएंगे। इससे पहले यह सभी अतिथि अध्यापक कैंट के इंदिरा पार्क में एकत्रित हुए। यहां से यह अतिथि अध्यापक सरकार की अर्थी लेकर रोष मार्च के रूप में कैंट स्थित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आवास तक पहुंचे। यहां पर इन सभी ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
इस मौके पर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के कुलदीप चौहान, सतपाल शर्मा, श्याम कुमार, सुनील कुमार, जसपाल वालिया, बलदेव शास्त्री, अमरजीत, जगतार सिंह और अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.