अब कॉलेजों में भी दाखिले होंगे ऑनलाइन


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब कॉलेजों में भी दाखिले होंगे ऑनलाइन
हरियाणा के सभी सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में ऑनलाइन दाखिले होंगे। राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ पटियाला अधिकृत बैंक होगा, जिससे ‘बिल डेस्क’ के रूप में एक एग्रीगेटर खरीदा गया है। इससे विद्यार्थी 47 से अधिक राष्ट्रीयकृत बैंकों में अपने शुल्क जमा करवा सकेंगे।
दाखिले के लिए अन्य प्रक्रियाओं के साथ-साथ आधार आईडी और बैंक खाता भी अनिवार्य किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानाचार्यों को वर्ष 2014-15 में प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का पूरा विवरण तैयार करने के निर्देश दिए गये हैं ताकि इन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सके। इसके लिए कॉलेज प्राधिकरण को केवल पुष्टि बटन क्लिक करना होगा और पुराने विद्यार्थियों के बकाया के भुगतान के लिए ई-चालान तैयार हो जाएगा। प्रवेश पत्रों की ऑनलाइन अपलोडिंग 8 जून से शुरू हो जाएगी और सामान्य प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। सभी विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन पद्धति से ही आवेदन करना होगा और प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेना होगा। आवेदक को शैक्षणिक रिकार्ड, आरक्षण, भाई-बहन से संबंधित छूट, किसी भी प्रकार की प्राथमिकता के दावे से संबंधित सभी दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे और इन्हें उम्मीदवार के हस्ताक्षर के बाद हार्ड कॉपी में संबंधित कालेज में जमा करवाना होगा। पहली मेरिट सूची के लिए कालेज के काउंटर पर प्रवेश पत्र व अन्य संबंधित दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। किसी कालेज में किसी भी विद्यार्थी के प्रवेश के दावे पर तभी विचार किया जाएगा, यदि वह संबंधित दस्तावेजों के साथ प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी जमा करवा देंगे। प्रवक्ता ने बताया कि शुल्क और अन्य फंड वार्षिक आधार पर लिए जाएंगे। दाखिले की आनलाइन व्यवस्था के बारे में सभी कालेजों में प्रवेश परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.