www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हजार जेबीटी- सीएंडवी चाहते हैं घर वापसी
2011 में भर्ती, गृह जिले में नहीं मिली पोस्टिंग
2011 में भर्ती, गृह जिले में नहीं मिली पोस्टिंग
प्रदेश के 6 हजार से अधिक जेबीटी और सीएंडवी शिक्षक घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 2006 के बाद आज तक इनके लिए सरकार ने तबादला नीति नहीं बनाई है। जिला कैडर के इन शिक्षकों को नियुक्ति के बाद गृह जिले से 150 से 400 किलोमीटर दूर के स्टेशन दे दिए गए
हालात यह हैं कि अंतर जिला तो इनके तबादले हो सकते हैं लेकिन खुद के जिले में जाने के लिए सरकार को ही पॉलिसी तय करनी है
भविष्य की प्रमोशन और वरिष्ठता सूची को भांपते हुए ये शिक्षक भी अब आंदोलन पर उतर आए हैं। अपने गृह जिलों से दूसरे जिलों में नियुक्त जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों ने घर वापसी के लिए अंतर जिला तबादला संघ बनाकर हर जिले में कार्यकारिणी बनाई है
वर्ष 2008 में जेबीटी और सीएंडवी की और वर्ष 2011 में जेबीटी शिक्षकों की भर्ती हुई। सरकार ने काउंसलिंग करवाकर इन्हें स्टेशन अलॉट किए। स्टेशन ऐसे हैं कि मौजूदा शिक्षा मंत्री के महेंद्रगढ़ जिले के शिक्षकों की नियुक्ति अम्बाला और पंचकूला में हुई। इस तरह हर जिले में चयनित शिक्षकों को दूर-दूर के जिलों के स्टेशन मिले। नियुक्ति के पांच या उससे अधिक साल होने के बाद भी तबादला नीति न बनने पर ये शिक्षक अब आंदोलन करने के लिए सड़कों पर रहे हैं
।
तबादले नहीं हुए तो जून से बड़ा आंदोलन
अंतरजिला तबादला संघ के राज्य प्रधान विकास यादव ने बताया कि 2006 के बाद लगे जेबीटी एवं सीएंडवी शिक्षकों ने अपने गृह जिले में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं
।
तबादले नहीं हुए तो जून से बड़ा आंदोलन
अंतरजिला तबादला संघ के राज्य प्रधान विकास यादव ने बताया कि 2006 के बाद लगे जेबीटी एवं सीएंडवी शिक्षकों ने अपने गृह जिले में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं
29 मई को पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर रोष प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो जून में बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे। दूसरे जिलों में जितनी देरी से उनकी नियुक्ति होगी उन्हें उतना ही वरिष्ठता सूची और प्रमोशन का नुकसान होगा
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment