www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
मिड-डे-मील वर्कर करेंगी डीसी का घेराव
मिड-डे-मीलवर्कर का राज्य स्तरीय सम्मेलन रविवार को नेहरू पार्क
में हुआ। इसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान सरोज ने की। मिड-डे-मील
का ठेका इस्कान कंपनी को देने के विरोध में 21 मई को राज्य के
सभी जिलों में डीसी का घेराव किया जाएगा। 10 जून को
करनाल में वर्करों द्वारा रैली की जाएगी। महासचिव शरबती
देवी ने कहा कि जनवरी माह में सरकार ने मिड-डे-मील के कार्य का
ठेका इस्कान कंपनी को देने का फैसला किया है। सरकार
पूंजीपतियों को फायदा देने के लिए इन महिलाओं के रोजगार पर
डाका डालने का काम कर रही है।
राज्य कोषाध्यक्ष का. जयभगवान ने कहा कि प्रदेश भर में मिड-डे-
मील के तहत 35 हजार वर्कर काम कर रही हैं। सरकार के इस कदम के
चलते एक तरफ तो जहां महिलाओं के रोजगार का खतरा है वहीं
बच्चों को भी पौष्टिक भोजन से वंचित किया जा रहा है।
सीटू के राज्य महासचिव सतबीर सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र
राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही श्रम सुधार के नाम स्वमेव जयते, मेक
इन इंडिया के बहाने पर मजदूरों के अधिकारों पर हमला किया है।
इस मौके पर जिला सचिव का. रमेश चंद्र, जनवादी महिला समिति
की राज्य-सहसचिव सविता, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ
के राज्य प्रधान वजीर सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के
राज्य उपाध्यक्ष का. फूल सिंह श्योकंद, उपाध्यक्ष लाल देवी,
शिमला, रोशनी राज्य सह-सचिव गगनदीप, सुदेश, कमलेश मौजूद रहीं।
में हुआ। इसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान सरोज ने की। मिड-डे-मील
का ठेका इस्कान कंपनी को देने के विरोध में 21 मई को राज्य के
सभी जिलों में डीसी का घेराव किया जाएगा। 10 जून को
करनाल में वर्करों द्वारा रैली की जाएगी। महासचिव शरबती
देवी ने कहा कि जनवरी माह में सरकार ने मिड-डे-मील के कार्य का
ठेका इस्कान कंपनी को देने का फैसला किया है। सरकार
पूंजीपतियों को फायदा देने के लिए इन महिलाओं के रोजगार पर
डाका डालने का काम कर रही है।
राज्य कोषाध्यक्ष का. जयभगवान ने कहा कि प्रदेश भर में मिड-डे-
मील के तहत 35 हजार वर्कर काम कर रही हैं। सरकार के इस कदम के
चलते एक तरफ तो जहां महिलाओं के रोजगार का खतरा है वहीं
बच्चों को भी पौष्टिक भोजन से वंचित किया जा रहा है।
सीटू के राज्य महासचिव सतबीर सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र
राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही श्रम सुधार के नाम स्वमेव जयते, मेक
इन इंडिया के बहाने पर मजदूरों के अधिकारों पर हमला किया है।
इस मौके पर जिला सचिव का. रमेश चंद्र, जनवादी महिला समिति
की राज्य-सहसचिव सविता, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ
के राज्य प्रधान वजीर सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के
राज्य उपाध्यक्ष का. फूल सिंह श्योकंद, उपाध्यक्ष लाल देवी,
शिमला, रोशनी राज्य सह-सचिव गगनदीप, सुदेश, कमलेश मौजूद रहीं।
जींद. राज्यस्तरीय सम्मेलन में उपस्थित मिड-डे मील वर्कर।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment