अब सीएम विंडो मोबाइल पर भी


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
 अब सीएम विंडो मोबाइल पर भी
आपके लिए खुशखबरी है। सीएम विंडो अब मोबाइल पर भी
खुला करेगी। प्रदेश सरकार ने सीएम विंडो की मोबाइल एप
जारी कर दी है। एप पर बटन दबाते ही शिकायतकर्ता को
तुरंत अपनी शिकायत का स्टेटस पता चल जाएगा।
प्रशासनिक सूत्राें की मानें तो जनता तक सीएम विंडो
की पहुंच को बढ़ाने के लिए सीएम विंडो की
एप को बनाया गया है। इससे प्रदेश सरकार के पारदर्शी प्रशासन के
नारे को बल मिलेगा।
एप को यूं करें डाउनलोड: एंड्रायड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर
जाकर सीएम विंडो एप नाम से सर्च करें। इसके बाद वहां
मौजूद कई एप में से एनआईसी द्वारा बनाई गई सीएम विंडो
हरियाणा एप को डाउनलोड करें। इस एप पर प्रदेश के
मुख्यमंत्री एम एल खट्टर का फोटो भी है। डाउनलोड करने के
बाद एप आपको सीधा स्टेटस पेज पर पहुंचाती है जिसमें
शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर अथवा शिकायत का नंबर
डालने से उस शिकायत के बारे में पूरी जानकारी मोबाइल
स्क्रीन पर आ जाएगी।
फिलहाल शिकायत दर्ज करने की सुविधा नहीं: सीएम विंडो
की मोबाइल एप पर फिलहाल शिकायत दर्ज करने की
सुविधा उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस दिशा में भी काम हो
रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही सीएम विंडो की
मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी अपलोड
कर दी जाएगी। फिलहाल विभाग की कोशिश इस दिशा
में है कि शिकायत दर्ज करने की सुविधा देने पर कहीं सीएम
विंडो पर फर्जी शिकायताें की बाढ़ ही न आ जाए। इसके
लिए सरकार पहले पुख्ता प्रबंध कर रही है और उसके बाद ही
शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन एप पर डाला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.