मतदाता को मिलेंगी एसएमएस से जानकारियां



मतदाता को मिलेंगी एसएमएस से जानकारियां
हिसार। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी शत प्रतिशत आधार नंबर
एकत्रित करके उनका लिंक चुनाव पहचान पत्र के साथ करवाएं। यह
कार्य टीमवर्क के रूप में निर्धारित अवधि में संपन्न करवाया जाए।
यह बात प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वाल्गद ने
बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी
निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि चुनाव पहचान पत्र के साथ आधार लिंक करने से केवल
मतदाता सूचियों का स्वैच्छिकरण शुद्धिकरण होगा, बल्कि संबंधित
मतदाता के पहचान की प्रामाणिकता भी ऑनलाइन हो जाएगी
और यह आधार नंबर के फीड होने से संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि
जो मतदाता अपने चुनाव पहचान पत्र के साथ आधार लिंक कर देगा,
चुनाव के समय उसे मतदान केंद्र, मतदाता संख्या, मतदान का समय इससे
जुड़ी अन्य जानकारियां एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेंगी। उसे
वोट डालने के लिए मतदाता स्लिप लेने की भी जरूरत नहीं होगी।
सभी मतदाताओं को चाहिए कि वे जल्दी अपने आधार को चुनाव
पहचान पत्र से लिंक करवा लें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राज
नारायण कौशिक, एसडीएम हांसी मुकेश कुमार सोलंकी, एसडीएम
बरवाला प्रशांत अटकान, एसडीएम हिसार अशोक कुमार बंसल,
डीडीपीओ, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, चुनाव तहसीलदार
रामनिवास सहित इस कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.