कर्मचारियों के लिए बनेंगे ट्रांजिट मकान


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
कर्मचारियों के लिए बनेंगे ट्रांजिट मकान
चंडीगढ़ में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीसी व एडीसी से बात करते सीएम खट्टर।
जिला मुख्यालय से दूर और पिछड़े हुए क्षेत्र में नौकरी कर रहे कर्मचारियों को आवासीय ट्रांजिट मकान मिलेंगे। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्रांजिट मकान बनाने का ऐलान किया है। साथ ही, उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों से इस बारे में जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा है। उपायुक्तों की रिपोर्ट के बाद सरकार संबंधित क्षेत्रों में जगह का प्रबंध करेगी और वहां ट्रांजिट मकान बनाए जाएंगे। बुधवार को प्रदेश के मंडल आयुक्तों, जिला उपायुक्तों एवं अतिरिक्त जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत के दौरान सीएम ने यह घोषणा की। सीएम ने कहा कि हर आदमी को जरूरी सेवाएं समय पर मिलें, इसके लिए हर अधिकारी व कर्मचारी को अनुशासनबद्ध होना आवश्यक है। ऐसे में पिछड़े एवं दूरदराज क्षेत्र में स्थित खंड, तहसील एवं उपमंडल मुख्यालयों पर कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट मकान बनाए जाएंगे, ताकि वे कार्यालय में समय पर पहुंच सकें। इससे कर्मचारियों की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। इन मकानों में अकेले रहने वाले कर्मचारियों के लिए कॉमन मैस भी बनाया जाएगा।
आधा एकड़ में बनेगा ग्राम सचिवालय: प्रदेश के सभी गांवों में ग्राम सचिवालय स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में एक तिहाई गांवों में यह काम होगा। सीएम ने कहा कि ग्राम सचिवालय गांव के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। आधा एकड़ में बनने वाले इस सचिवालय में ग्राम सचिव, पटवारी, विभिन्न विभागों के स्थानीय कार्यालय, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम सभा के लिए हॉल आिद होंगे।
आदर्श ग्राम योजना
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 15 तथा विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत 90 गांवों को आदर्श बनाया जाएगा। इनके अतिरिक्त शेष करीब 6400 गांवों को स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं तथा गांव से बाहर रहने वाले संपन्न लोगों को प्रेरित करने का उपायुक्तों को सुझाव दिया।
विस क्षेत्र में व्यायामशाला
सीएम ने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में व्यायाम एवं योगशालाओं के लिए जगह चिह्नित करके रिपोर्ट सरकार को भेजें। उन्होंने कहा कि शुरूआत में 10 हजार बड़े गांवों में व्यायामशालाएं स्थापित होंगी। सरकार ने तय किया है हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 10 व्यायाम एवं योगशालाएं स्थापित हों।
ड्रेनेज सिस्टम रखें सही
जुलाई माह में होने वाली बारिश के मद्देनजर ड्रेनेज सिस्टम सही रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी वर्ष जुलाई या अगस्त में पंचायतों के चुनाव संभावित हैं, इसलिए इन चुनावों की तैयारी भी पूरी रखें। उन्होंने सभी उपायुक्तों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सुबह 11 से लेकर 12 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में जनता की शिकायतों की सुनवाई करने के लिए उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.