हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय के आला अफसरों के विभागों में भारी फेरबदल , शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग अब खुल्लर के हवाले


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय के आला अफसरों के विभागों में भारी फेरबदल , शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग अब खुल्लर के हवाले
.
रमेश शर्मा
चण्डीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात प्रभावी
अधिकारियों के विभागों में भारी फेरबदल किया गया है। नये
आदेशों के मुताबिक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजीव कौशल के
पास 14 विभाग, मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव आर के खुल्लर
को 12, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता को
12, मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारियों मुकुल कुमार को तीन,
जवाहर यादव को चार, कैप्टन भूपेन्द्र को चार, भूपेश्वर दयाल को
दो और विजय शर्मा को भी दो विभागों का कार्यभार सौंपा
गया है
संजीव कौशल विधायी बिजनैस से सम्बन्धित सभी मामले, जिसमें
मंत्रिपरिषद के समक्ष विधायी प्रस्तावों को रखने और अध्यादेश
जारी करने व संसदीय मामलों से सम्बन्धित कार्यभार के अलावा
गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्यायिक प्रशासन, वित्त, संस्थागत
वित्त एवं साख नियंत्रण और आयोजना, राजस्व, पुनर्वास एवं
चकबंदी, आबकारी एवं कराधान, नगर एवं ग्राम आयोजना व शहरी
सम्पदाएं, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें), बिजली, सिंचाई, उद्योग
और खान एवं भू-विज्ञान, विकास एवं पंचायत, सामान्य प्रशासन,
कार्मिक , प्रशासनिक सुधार एवं प्रशिक्षण, आतिथ्य सत्कार और
चौकसी, लोक सम्पर्क और तकनीकी शिक्षा विभाग से सम्बन्धित
कार्यों को देखेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी, मुख्यमंत्री
का कार्यालय स्थापना, ऐसे विषय जो किसी अधिकारी को
आबंटित नहीं, उनके कामकाज को भी कौशल ही देखेंगे।
मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव श्री आर के खुल्लर के पास कृषि,
बागवानी एवं विपणन, परिवहन, शहरी स्थानीय निकाय, खाद्य
एवं आपूर्ति, स्वास्थ्य, श्रम एवं रोजगार, चिकित्सा शिक्षा,
उच्चतर शिक्षा, स्कूल शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, आवास और गैर
परम्परागत ऊर्जा स्त्रोत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री राकेश गुप्ता के पास
पशुपालन एवं डेरी विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी,
इलैक्ट्रोनिक्स, सहकारिता, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं
व्यावसायिक शिक्षा, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, सांस्कृतिक
मामले, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं
पिछड़े वर्ग कल्याण, आयूष, सूचना प्रौद्योगिकी और महिला एवं
बाल विकास विभाग होंगे। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी
(एमके) श्री मुकुल कुमार के पास मुख्यमंत्री राहत कोष, हरियाणा
ग्रामीण विकास कोष (एचआरडीएफ) से सम्बन्धित स्वीकृति और
वक्फ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी जवाहर
यादव के पास वास्तुकला, चुनाव, मत्स्यपालन, मुद्रण एवं लेखन
सामग्री होंगे। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी कैप्टन भूपेंद्र के
पास पर्यटन पुरातत्व एवं संग्राहलय, नागरिक उड्डयन और वन एवं वन्य
प्राणी होंगे। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी भूपेश्वर दयाल
को शिकायतें और अभिलेखागार विभाग का कार्य सौंपा गया
है। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी विजय शर्मा सिस्टम और
रेलवे के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी का कार्य देखेंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.