अगस्त में हो सकती है एचटेट


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अगस्त में हो सकती है एचटेट
.
हरियाणाशिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तैयारी में जुटे
युवाओं से खुशखबरी है। शिक्षा बोर्ड परीक्षा का आयोजन अगस्त
में कर सकता है।
परीक्षा स्थगन के लिए इस बार भी फाइल चेयरमैन के पास गई। इस
बार चेयरमैन ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा का आयोजन अगस्त
में करवाया जाए। चेयरमैन से हरी झंडी मिलते ही बोर्ड ने तैयारी
शुरू कर दी है। अधिकारियों ने अधीनस्थ कर्मचारियों को
परीक्षा का शेड्यूल तैयार करने अन्य तैयारी करने के निर्देश दे दिए
हैं। इससे पहले दिसंबर 2013 में परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए थे आैर
फरवरी 2014 में परीक्षा का आयोजन करवाया गया था।
लम्बे समय से नौकरी बहाली की मांग कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों ने
मंगलवार को पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर नारेबाजी की।
करीब दो घंटे तक नारेबाजी के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग
के निदेशक ने बातचीत के लिए बुलाया लेकिन लम्बी बहस के बाद
भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया। कंप्यूटर टीचरों ने आन्दोलन
और तेज करने का एेलान कर दिया।
.
दो दिन होती है परीक्षा
परीक्षादो दिन में करवाई जाती है। एक दिन प्राथमिक अध्यापक
की परीक्षा तथा दूसरे दिन पीजीटी टीजीटी वर्ग की करवाई
जाती है। बिना पात्रता परीक्षा पास किए शिक्षक के पद के
लिए योग्य नहीं माना जाता। पात्रता परीक्षा का पास
करना जरूरी है। परीक्षा में लगभग चार से पांच लाख प्रार्थी बैठते
हैं।
सोशलमीडिया पर तो डेट भी जारी: बोर्डने अभी तक पात्रता
परीक्षा का कोई शेड्यूल तैयार नहीं किया है लेकिन सोशल
मीडिया पर दो दिन से एचटेट परीक्षा की सूचना छाई हुई है। फेस
बुक पर डेट 22 23 अगस्त बताई है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.