Primary guest par talwaar

अब जेबीटी गेस्ट टीचर्स पर गिरेगी गाज ।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों से 3581 सरप्लस अतिथि अध्यापकों को हटाने के बाद अब सरकार जेबीटी पर गाज गिराने की तैयारी में है। स्कूल शिक्षा विभाग नव चयनित गेस्ट की नियुक्तियों का इंतजार भी नहीं करेगा, रेशनेलाइजेशन में ही जेबीटी गेस्ट को सरप्लस दिखा दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय में जेबीटी अतिथि अध्यापकों की सूची तैयार करने का काम शुरू हो गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने से पहले ही जेबीटी को भी घर भेज दिया जाएगा। इसके बाद गेस्ट लेक्चरर और मास्टर का नंबर लगेगा।1गेस्ट लेक्चरर को हटाने के लिए सरकार पहले ही बड़े स्तर पर सरकारी शिक्षकों को लेक्चरर प्रोन्नत करने जा रही है। इससे स्कूलों में सेवारत लगभग 2700 गेस्ट लेक्चरर की छुट्टी हो जाएगी। रेशनेलाइजेशन का काम जून अंत तक ही निदेशालय को पूरा करना है। ऐसे में 6700 जेबीटी की नौकरी किसी भी समय जा सकती है। उधर, मेवात में शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने साइंस विषय के गेस्ट को भी हटाना शुरू कर दिया है। शनिवार को एक गेस्ट की सेवाएं समाप्त करने का पत्र जारी कर दिया गया। 1गेस्ट टीचर्स को भी निदेशालय के इस कदम की भनक लग गई है। जेबीटी और लेक्चरर को हटाने के मद्देनजर गेस्ट ने अगली रणनीति बनानी शुरू कर दी है। जल्द ही कोई बड़ा कदम गेस्ट उठा सकते हैं। चूंकि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब भी लगभग 12000 अतिथि अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं। अगर इन्हें आने वाले एक-दो महीने में निकाल दिया जाता है तो हालात विस्फोटक हो सकते हैं। चूंकि सर्व कर्मचारी संघ और अन्य संगठन इनके साथ हैं। सर्व कर्मचारी संघ पहले ही प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दे चुका है। 1हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र शास्त्री और प्रवक्ता धर्मबीर कौशिक का कहना है कि सरकार उनके साथ ज्यादती कर रही है। चुनाव घोषणा पत्र में नियमित करने का वादा कर अब गेस्ट को हटाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री हर दिन नए बयान दे रहे हैं। इससे गेस्ट में उनके प्रति रोष बढ़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.