असि. प्रोफेसर को इंटरव्यू में दिए 20 में से 22 अंक
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में नियुक्ति की विजिलेंस जांच का आदेश
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की नियुक्ति में अनियमितता की विजिलेंस जांच का आदेश दिया है। हंिदूी विभाग में डॉ. वंदना शर्मा को असिस्टेंट प्रोफेसर चुने जाने की दूसरे अभ्यर्थी डॉ. अजायब सिंह ने शिकायत की थी। चयन समिति ने चुनी गई उम्मीदवार को इंटरव्यू में 20 में 22 अंक दे दिए थे।1सितंबर 2012 में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीडीएस संधु के नेतृत्व में बनी चयन समिति ने यह नियुक्ति की थी। शिकायतकर्ता सहित कुल 151 उम्मीदवार समिति के समक्ष उपस्थित हुए। सूचना का अधिकार कानून के तहत प्राप्त जानकारी के आधार पर डॉ. अजायब सिंह ने दावा किया है कि अप्रैल 2011 से सितंबर 2012 के बीच चली चयन प्रक्रिया में गड़बड़ियां हुईं। डॉ. वंदना शर्मा ने ‘शैक्षणिक रिकार्ड एवं अनुसंधान प्रदर्शन’ के ऑब्जेक्टिव मापदंड में कुल 50 में से सिर्फ 22 अंक प्राप्त किए। विषय ज्ञान में 25 में से सर्वाधिक 18 अंक दिए गए। इसके बाद साक्षात्कार में 20 में से 22 अंक देकर सारी हदें ही पार कर दी गईं।1अजायब सिंह के अनुसार शैक्षणिक रिकार्ड एवं अनुसंधान प्रदर्शन के ऑब्जेक्टिव मापदंड में 50 अंकों में सर्वाधिक 36 अंक हासिल करने के बावजूद उन्हें ‘विषय ज्ञान’ में 25 में से 11 अंक दिए गए। उन्हें कुल 65 अंक मिले जबकि 67 अंकों के साथ डॉ. वंदना शर्मा का चयन हुआ। साक्षात्कार के 22 अंक के चलते वह फेल हो गए।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment