22 B.ed college affiliation cancel - MDU
इन 22 बीएड कॉलेज की मान्यता रद्दएमडीयू के 22 बीएड कॉलेजों पर गाज गिरी है। विवि में हुई एसी की बैठक में इन कॉलेजों पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पास कर दिया गया। कई कॉलेजों की मान्यता रद करने तो कई कॉलेजों को नो एडमिशन कैटेगिरी में डाल दिया गया है। हालांकि अभी इस पर आखिरी फैसला ईसी की मीटिंग में होना है।
बता दें कि एसी की बैठक के एजेंडे में 69 बिंदु शामिल किए गए थे। इनमें उन बीएड कॉलेजों को भी शामिल किया गया, जिनमें औचक निरीक्षण के दौरान भारी खामियां मिलीं। फैसला हुआ कि कॉलेजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुछ कॉलेजों की मान्यता खत्म कर दी जाए तो कुछ को फिलहाल इस सत्र के लिए नो एडमिशन कैटेगिरी में डाल दिया जाए। इसके अलावा कई कॉलेजों को नोटिस भी जारी किए जाएं। सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया गया। बैठक में शिलांग की सीएमजे यूनिवर्सिटी का मामला भी गरमाया।
प्रस्ताव पास किया गया कि इस यूनिवर्सिटी को अप्रूवड यूनिवर्सिटी की सूची से हटा दिया जाए और भविष्य में उस यूनिवर्सिटी से आने वाले स्टाफ और विद्यार्थियों को कोई लाभ नहीं दिया जाएगा। बैठक में यूजीसी की गाइडलाइन और गोहाना कॉलेज का मामला भी चर्चा में रहा।
ये कॉलेज हैं सूची में शामिल
1. सैनी इंस्टीट्यूट गर्ल्स एजुकेशन, रोहतक
2. वेंकेटेश्वर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सोनीपत
3. कीर्ति कॉलेज ऑफ एजुकेशन सोनीपत
4. श्री बालाजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन रोहतक
5. 🔻शहीद कैप्टन डीके कॉलेज ऑफ एजुकेशन रेवाड़ी
6. मॉडल कॉलेज ऑफ एजुकेशन बहादुरगढ़
7. लेफ्टिनेंट महिपाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन बहादुरगढ़
8. कृष्णा आदर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन रेवाड़ी
9. राय कॉलेज ऑफ एजुकेशन रोहतक
10. विक्रामादित्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन रोहतक
11. गणेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन गोहाना
12. हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन आसोधा झज्जर
13. एमडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बहादुरगढ़
14. एमआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेंद्रगढ़
15. रामनिवास मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेंद्रगढ़
16. श्रीशिव चेतन्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन गुड़गांव
17. यद्घुवंशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेंद्रगढ़
18. पैरामाउंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन झज्जर
19. एएस खरब कॉलेज ऑफ एजुकेशन झज्जर
20. शांति कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेंद्रगढ़
21. श्रीराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेंद्रगढ़
22. जे. के. मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन भिवानी
नोट: इन कॉलेजों में कई की मान्यता खत्म की जाएगी, जबकि कुछ कॉलेजों को नो एडमिशन कैटेगिरी में डाला जाएगाwww.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment