Haryana all recruitment will be on merit basis- Saini

Haryana all recruitment will be on merit basis- Saini

सभी भर्तियां मेरिट के आधार पर की जाएंगी : सैनी
.
जागरण संवाददाता, कैथल : प्रदेश में सभी भर्तियां मेरिट आधार पर की जाएंगी तथा इन भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियों के लिए सभी मापदंड तय किए गए हैं, जिनके आधार पर ही ये भर्तियां की जाएंगी। यह अभिव्यक्ति सांसद राजकुमार सैनी ने अपने स्थानीय कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत प्रैस प्रतिनिधियों से बातचीत उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा भर्तियों में किसी प्रकार का भेदभाव न हो पाए व मैरिट के आधार पर ही सभी भर्तियां हों। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए है कि लोगों की आपसी समस्याओं का समाधान संबंधित अनुसार ही समाधान किया जाए। के दौरान जन-स्वास्थ्य, सड़कों, नालों आदि के निर्माण पर लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद शहर में पानी की निकासी का सुचारु प्रबंध नहीं है। इससे यह प्रतीत होता है कि विभिन्न कार्य कराते समय सही ड्राइंग तैयार नहीं कराई गई। सरकार द्वारा इस समस्या का उचित समाधान किया जाएगा, ताकि शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जा सके। सांसद ने कहा कि लोगों की स्याओं को प्रशासन के साथ मिलकर दूर किया जाएगा। सांसद अभी तक मले को सुलझाने केलिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ परिवार के सदस्य को रोजगार भी दिया जाएगा।सैनी ने कहा कि उन्होंने ओबीसी हितों की रक्षा के लिएराष्ट्रीय स्तर पर एक ब्रिगेड बनाया है। यह ब्रिगेड प्राकृतिक आपदाओं के समय भी सरकार को हर संभव सहयोग देगा तथा अपने हितों की रक्षा के लिए भी सभी आवश्यक कदम उठाएगा। उन्होंनेकहा कि देश में पिछड़ी जाति के मसीहा के नेतृत्व में केंद्र में सरकार है। उन्हें पूरा भरोसा है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्य पिछड़ा वर्ग ब्रिगेड के लगभग एक लाख सदस्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर सुरेश गर्ग नौच, चिरंजी लाल सैनी, चंद्रभान, शिव पाराशर, विनोद प्यौदा, अश्वनी, अनिल राणा आदि थे।www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.