Engineering college admission first list out Haryana
इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली सूची जारी.
जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रदेश के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए हरियाणा तकनीकी
शिक्षा निदेशालय ने पहली दाखिला सूची जारी कर दी है। इसके आधार पर सबसे अधिक कंप्यूटर साइंस में दाखिले के लिए छात्रों को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, जबकि पहली पसंद के रूप में वाईएमसीए फरीदाबाद को चुना है। यही कारण रहा कि सामान्य श्रेणी में वाईएमसीए के किसी भी संकाय में दाखिले की मेरिट एक लाख से अधिक नहीं गई है। इसके ठीक विपरीत प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के पास छात्रों का आंकड़ा दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाया है। इनमें पानीपत के नौल्था स्थित गीता इंजीनियरिंग कॉलेज, हथवाला स्थित नवनिर्माण सेवा इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं, जबकि अन्य जिलों में ओम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी शामिल है। पहली मेरिट सूची में विशेषकर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों को छात्रों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा है। पहली कट लिस्ट के आधार पर छात्र अपने-अपने आवंटित इंजीनियरिंग कॉलेजों में 20 से 22 जुलाई तक दाखिला ले सकेंगे। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग 24 से 26 जुलाई तक की जाएगी। इसके आधार पर द्वितीय मेरिट सूची 27 जुलाई को जारी होगी। 29 से 31 जुलाई तक छात्र दाखिला ले सकेंगे। सरकारी कॉलेजों में दीनबंधु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल और गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के प्रति छात्रों का रुझान अधिक रहा है। बता दें कि प्रदेश के लगभग सौ से अधिक निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया आइआइटी जेईई के मेरिट सूची के आधार पर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ की जाती है। इस बार भी दाखिले के लिए हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी ने आवेदन मांगे थे, लेकिन छात्रों ने आवेदन करने की प्रति रुचि नहीं दिखाई है।
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment