Regarding HTET 2013 selected jbt candidates
बहुत से साथियों ने एचटेट-2013 मामले में हरियाणा एवम मेवात कैडर के 2100+ सेलेक्टेड जेबीटी व वेटिंग लिस्ट के बारे में अपनी जिज्ञासा प्रकट की है कि इतने लोगों का रिजल्ट कैसे आया जबकि 9455 पदों का रिजल्ट. घोषित होने के बाद. 9870-9455=415 पद ही शेष रिक्त. बचे थे। हालाँकि ये भी गौर. करने लायक है शेष बची 415 सीटें भी विकलांग. कोटे की थी जिनको कन्वर्ट नहीं कर सकते और रिक्त. रहने पर बेकलॉगके रूप में आगामी भर्तीहेतु केरी फारवर्ड करनापड़ताहै। बाकि इस संदर्भ में इतना ही कहना चाहूँगा किबोर्ड/कमीशन ने प्रत्येक कैटेगरी में कट ऑफ़ मार्क्सके बराबर या कट ऑफ मार्क्ससे ज्यादा मार्क्सवालेउम्मीदवारों कीसूचिजारी कीहै। ये मामला अब पेचीदा हो गयानजर आताहै क्योकि भर्तीतो9870 पदोंसे ज्यादा कर पाना मुझे कानूनन तो संभव नजर नहीं आता।भर्तीप्रक्रिया जारी रहते तोसरकारकोरिजेंडम जारी कर विज्ञापित पदोंमें वृद्धि कर देतीतो बात समझ में आ सकती थी लेकिन भर्तीप्रक्रिया पूरी होने के बादपदोंमें वृद्धिकर पाना कानूनन तो मुझे तोसम्भव नजर नहीं आता।कानूनन तोप्रत्येक रिक्तपद कोविज्ञापित करनाजरूरी है जिससे प्रत्येक योग्यनागरिक उसपद के लिएआवेदन कर सके। ये हर व्यक्ति का सवैंधानिक हक भीहै। इसमामलेमें दूसरा पहलु ये भीमहत्वपूर्ण है कि9455 कीलिस्ट में वेटिंगलिस्ट वालेउम्मीदवारों का पेच भीहै क्योकि उनका दावा भीकानूनन तोबेहद मजबूत है क्योकि वोबोर्डद्वारा रिकमंड कीगई लिस्ट/सूचि काही एक हिस्सा है भले ही वेटिंगउम्मीदवारों के रूप में रिकमंडहो और दूसरे वो आवेदन कीलास्ट डेट08-12-2012 तक सभी योग्यता रखने वालेउम्मीदवार है। कुल मिला कर मेरी समझ/अनुभव के आधारपर तो मैंइतना ही कह सकता हूँ किअभी इसमामलेमें कई मोड़और आएंगे। ये जितना आसान दिख रहा है उतना आसान मामला है नहीं। कहने कोभले ही अंतिमकुमारी केस काफैसला हो गयाहै लेकिन वास्तव मेंवोफैसला एक पंचायती सालगने वाला फैसला है यानि सरकारने कोर्ट मेंएक प्रस्ताव रखा जिसको सभीपक्षोंने अपने अनुकूलपाकर स्वीकार कर लिया जबकिकेस काअसली फैसला तो केसकोमेरिट पर सुनकर दिया गए फैसले को ही माना जाता है। फिलहाल तोइतनी टिपण्णी ही कर सकताहूँ किअभी इसमामलेमें अंतिमनिष्कर्ष आनाबाकी है जोजुलाई/अगस्तमें आ ही जायेगा।
- पवन चमारखेड़ाwww.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
- पवन चमारखेड़ाwww.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment