28 JULY BLO on booth


28 से अपने अपने बूथ पर बैठेंगे बीएलओ

.
जागरण संवाददाता, अंबाला :
हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला अंबाला की ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक
प्रकाशन 18 जुलाई को किया जा चुका है। उपायुक्त मनदीप सिंह बराड ने बताया कि सभी बीएलओ 28 जुलाई तक अपने अपने बूथ पर बैठेंगे जहां पर मतदाता इन सूचियों का निश्शुल्क अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्राम पंचायतों का कोई भीमतदाता सूची में अपना नाम देख सकता है, नाम से संबंधित कोई त्रुटि है तो ठीक करवा सकते है तथा नई वोट बनवा सकते है। उन्होंने बताया कि प्राप्त होने वाले दावे और आपत्तियों का समाधान जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा 31 जुलाई 2015 तक किया जाएगा इसके विरूद्ध किसी को कोई आपत्ति होगी तो वह 5 अगस्त 2015 तक जिला चुनाव अधिकारी पंचायत के पास अपील कर सकता हैं तथा 12 अगस्त तक ऐसी सभी अपीलों का समाधान अपीलैट अर्थोटी द्वारा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 अगस्त 2015 को कर दिया जाएगा। बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित बीएलओ की बैठक में मास्टर ट्रेनर श्रीराम गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष की हो चुकी है वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची नाम दर्ज करवाने के लिए फार्म नंबर क, किसी मतदाता की मृत्यु से संबंधित या किसी के नाम पर आपत्ति है तो उसे कटवाने के लिए फार्म नम्बर ख, नाम में त्रुटि को ठीक करवाने के लिए फार्म नंबर ग तथा एक पंचायत से दूसरी पंचायत में नाम शिफ्ट होने पर फार्म नंबर घ भर कर दें सकते हैं। 
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.