State level school tournament schedule

 State level school tournament schedule


स्टेट लेवल स्कूल टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी

जींद | शिक्षाविभाग ने शैक्षणिक सत्र 2015-16 के स्टेट लेवल स्कूल टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस दौरान प्रदेश
के कई जिलों में विभिन्न खेल स्पर्धाएं होंगी। इसकी शुरुआत तीन अगस्त से भिवानी से होगी। जींद जिले में इस दौरान सिर्फ दो खेलों फेंसिंग खो-खो के ही मुकाबले होंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने जिले की टीमों का चुनाव कर सूची निदेशालय को भेजें। 
जिला खेल का नाम आयुवर्ग तारीख
भिवानीफुटबाॅल, हॉकी अंडर-17 गर्ल्स 3 अगस्त से 5 तक
भिवानी हॉकी, सॉफ्ट टेनिस अंडर-19 दोनों वर्ग 5 सितंबर से 7 तक
बास्केटबॉल
भिवानी बॉक्सिंग, डॉजबाल दोनों वर्ग 24 नवंबर से 26 तक
पानीपत फुटबाॅल अंडर-17 ब्वायज 17 अगस्त से 19 तक
पानीपत कबड्डी अंडर-19 दोनों वर्ग 25 अगस्त से 27 तक
पानीपत फुटबाॅल अंडर-19 ब्वायज 25 अगस्त से 27 तक
गुड़गांव हॉकी, फुटबाल अंडर-17 तक ब्वायज 17 अगस्त से 19 तक
गुड़गांव वालीबॉल, किक बॉक्सिंग दोनों वर्ग 5 नवंबर से 7 तक
फतेहाबाद फुटबाॅल सुब्रतो अंडर-14 ब्वायज 17 अगस्त से 19 तक
फतेहाबाद क्रिकेट, अर्चरी अंडर-19 गर्ल्स 1 सितंबर से 3 तक
यमुनानगर टेनिस, टेबल टेनिस अंडर-14 दोनों वर्ग 21 अगस्त से 23 तक
यमुनानगर नेटबाल, फुटबाॅल अंडर-19 तक गर्ल्स 20 नवंबर से 22 तक
हिसार वेट लिफ्टिंग, हैंडबाॅल अंडर-17, 19 दोनों वर्ग25 अगस्त से 27
तक
हिसार रेसलिंग,जूडो, वुशू अंडर-19 दोनों वर्ग 13 दिसंबर से 15 तक
पंचकूला बैडमिंटन अंडर-19 गर्ल्स 1 सितंबर से 3 तक
पंचकूला टेनिस, ताइक्वांडो अंडर-19 दोनों वर्ग 1 सितंबर से 3 तक
पंचकूला एथलेटिक्स, चौकबाल दोनों वर्ग 27 अक्टूबर से 29 तक
क्रिकेट
अंबाला स्वीमिंग, वाटर पोलो अंडर 19 दोनों वर्ग 19 अक्टूबर से
21 तक
फुटबाॅल, जिमनास्टिक
जिलाखेल का नाम आयुवर्ग तारीख
कैथलकराटे, सॉफ्टबाल अंडर-19 दोनों वर्ग 19 अक्टूबर से 21 तक
बाल बैडमिंटन, ताइक्वांडो
बेसबाल, हैंडबाॅल, योगा दोनों वर्ग 13 दिसंबर से 15 तक
झज्जर क्रिकेट, कराटे अंडर-19 ब्वायज 23 अक्टूबर से 25 तक
सिरसा बैडमिंटन, बास्केटबाॅल अंडर-17 दोनों वर्ग 23 अक्टूबर से 25
तक
कुरुक्षेत्र शूटिंग, सॉफ्टबाल,
साइक्लिंग, बास्केटबाॅल दोनों वर्ग 27 अक्टूबर से 29 तक
शाहाबाद हॉकी अंडर-19 तक गर्ल्स 27 अक्टूबर से 29 तक
रेवाड़ी क्रिकेट, फुटबाॅल दोनों वर्ग 1 नवंबर से 3 तक
करनाल वालीबाल, नेटबाॅल दोनों वर्ग 5 नवंबर से 7 तक
बास्केटबाॅल, योग दोनों वर्ग 13 नवंबर से 15 तक
फेंसिंग
रोहतक शूटिंग, रोलर हॉकी अंडर-19 तक ब्वायज 13 नवंबर से 15 तक
एथलेटिक्स, टेबल टेनिस अंडर-19 तक ब्वायज 20 नवंबर से 22 तक
जींद फेंसिंग, खो -खो दोनों वर्ग 16 नवंबर से 18 तक
नारनौल खो-खो, कैरम ब्वायज 16 नवंबर से 18 तक
सोनीपत मार्शल आर्ट, थांग दोनों वर्ग 24 नवंबर से 26 तक
थामार्शल आर्ट, ताइक्वांडो

www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age