वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल


वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल

.
जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल की
अध्यक्षता में वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष से उनके कार्यालय में  चंडीगढ़ में मिला। उसमें राज्य महासचिव अनिल दलाल, पूर्व प्रधान आदि शामिल थे। जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपप्रधान रमेश मलिक व जिलाध्यक्ष धर्मबीर ने बताया कि समिति अध्यक्ष के साथ बातचीत सकारात्मक रही व अपना पक्ष रखते हुए विद्यालय प्राचार्यों, खंड शिक्षा अधिकारियों व उप जिला शिक्षा अधिकारियों को ग्रेड पे 7600 देकर वेतन विसंगति दूर करने की मांग की। अन्य सभी कर्मचारियों को केंद्र के समान वेतनमान दिया गया है। अन्य राज्यों पंजाब, हिमाचल आदि में भी ग्रेड पे 7600 व प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने मांग की कि विद्यालय प्राचार्यों व अन्य शिक्षा अधिकारियों को यह ग्रेड दिया जाए ताकि आगामी वेतन आग में मिलने वाले ग्रेड पे में कोई विसंगति न हो। समिति अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को पूर्ण आश्वासन दिया व अगले सप्ताह होने वाली बैठक में फिर बुलाया।
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

निदेशालय के फरमान से गेस्ट टीचरों में खलबली
शिक्षा निदेशालय खराब रिजल्ट का वास्तविक कारण पता लगाने के लिए हरपहलू की जांच कर रहा है। इसी कड़ी में निदेशालय के नए फरमान ने विभागीय अफसरों और गेस्ट टीचरों में खलबली मचा दी है। निदेशालय के नए निर्देश में 48
घंटे के अंदर ब्लाक स्तर के सभी गेस्ट लेक्चरर और स्कूलों की बोर्ड व नॉन बोर्ड कक्षाओं का पिछले तीन वर्षों के रिजल्ट का ब्यौरा देने की बात कही  गई है। 
निदेशालय ने ये जानकारियां क्यों मांगी हैं, इसकी भनक किसी अधिकारी तक को नहीं है।
शिक्षा निदेशालय प्रदेश के सभी जिलों के स्कूलों से ये जानकारियां जुटाने में लगा है। इसके लिए निदेशालय ने 14 जुलाई को पत्र जारी किया था। अधिकारियों को साफ तौर पर हिदायतें दी गई है कि 16 जुलाई से पहले मांगी गई सूचनाएं मुहैया
कराएं। विभागीय अधिकारियों को पूरा ब्यौरा ई-मेल के जरिये देना होगा।
चंडीगढ़ से जारी पत्र
क्रमांक=15/28-2015 सीओ (4) के तहत सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से विवरण निदेशालय को भेजे जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रामौतार शर्मा का कहना है निदेशालय को पूरा विवरण समय से पूर्व ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। निदेशालय ने ये जानकारियां क्यों मांगी
हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। हमने सारा ब्यौरा तैयार कर लिया है।
 यह मांगा है विवरण=
पद नाम के अलावा कैटेेगरी, लेक्चरर नाम, पिता नाम, जन्मतिथि, जहां कार्यरत है उस स्कूल का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पास प्रतिशत सहित, डिग्री रेगूलर है या दूरस्थ निदेशालय से, कौन से वर्ष में पास की है इस बारे में भी विशेष तौर पर विवरण मांगा गया है। डिग्री किस विश्वविद्यालय की है यह ब्यौरा भी देना होगा। इनके अलावा पात्रता परीक्षा के बारे में भी जानकारी
मांगी गई है। इसमें कहा गया है कि लेक्चरर ने यदि पात्रता परीक्षा पास क र रखी है तो उसका सत्र सहित पूरा विवरण उपलब्ध करवाया जाए। 
बोर्ड रिजल्ट कॉपी समेत कक्षाओं का रिजल्ट मांगा
शिक्षा निदेशालय ने सभी गेस्ट लेक्चरर का बोर्ड व नॉन बोर्ड कक्षा का गत 2012 से 2015 तक कक्षा वाइज रिजल्ट भी मांगा है। साथ में बोर्ड रिजल्ट की प्रति भी मंागी गई है। इतना ही नहीं यह विवरण भी मांगा गया है कि लेक्चरर केे कक्षा रिजल्ट और बोर्ड रिजल्ट में कितना अंतर है।
 कॉलम का है प्रोफार्मा
 निदेशालय की ओर से भेजा गया प्राफार्मा 14 कॉलम का है। इसमें लेक्चरर की पूरी डिटेल लिखी जानी है।
शिक्षा मंत्री बोले, सरकार कोर्ट के आदेशों में बंधी,
संयम से ले रही कामकहा, भाजपा को पूर्ण बहुमत हजम नहीं कर पाया विपक्ष अतिथि अध्यापकों को भी अपना दायित्व
समझना चाहिए

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.