गेस्ट टीचरों के महापड़ाव में पहुंचीं किरण चौधरी बोलीं
शपथ पत्र से मुकरना कलंक है
महेंद्रगढ़। गेस्ट टीचरों के आंदोलन को सामाजिक संगठनों, पंचायतों, खाप पंचायतों, कर्मचारी संगठनों के साथ अब राजनीतिक दल भी समर्थन देने लगे हैं। हजकां और इनेलो नेताओं के बाद अब कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने मंगलवार को महापड़ाव में पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
किरण चौधरी ने पिछले 21 दिन से महापड़ाव और 15 दिन से अनशन पर बैठे गेस्ट टीचरों का हालचाल जाना और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसीं।
किरण चौधरी ने पिछले 21 दिन से महापड़ाव और 15 दिन से अनशन पर बैठे गेस्ट टीचरों का हालचाल जाना और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसीं।
अपने संबोधन में किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने एक भी गेस्ट टीचर को नहीं हटने दिया। बीजेपी सरकार ने गेस्ट टीचरों को घोषणा पत्र में नियमित करने का वायदा करके, झूठे के सहारे वोट लेकर सत्ता हासिल की। सरकार लगातार 7 महीने तक वार्ता कर पक्के करने का आश्वासन देती रही। वहीं पक्का करना तो बात दूर उनके बच्चों के मुंह से निवाला छीन लिया। लोकतंत्र में घोषणा पत्र शपथ पत्र होता है और शपथ पत्र से मुकरना लोकतंत्र पर कलंक है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करना हिंदुस्तान के लोगों का अधिकार है। अगर सरकार आंदोलनकारियों के साथ जोर जबरदस्ती करती है तो वह प्रदेश पर काला दिवस और कलंक के सामान है
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment