हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जहां सरकारी विद्यालयों में स्कूल प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल 'परिवर्तन आरंभ किया गया
हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जहां सरकारी विद्यालयों में स्कूल प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल 'परिवर्तन आरंभ किया गया है जिसके तहत विद्यार्थियों के अभिभावकों के नाम आधार कार्ड नंबर ऑनलाइन दाखिले सहित एक डाटा तैयार किया जाएगा। इसके दूसरे चरण में शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों का डाटा तैयार किया जाएगा।
यह जानकारी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री टी.सी. गुप्ता ने आज यहां आयोजित डिजिटल इंडिया सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग को डिजिटल रूप से सशक्त करने की पहल की गई है। उन्होंने बताया कि इसके तहत, राज्य के 14,571 स्कूलों के 20 लाख विद्यार्थियों का डाटा तैयार किया जाएगा।
श्री गुप्ता ने बताया कि सभी स्कूलों की मैपिंग की जा रही है, इससे स्कूलों में उपलब्ध इन्फ्रास्ट्रक्चर, शैचालय, प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी इत्यादि की जानकारी उपलब्ध होगी। साथ-साथ अगले चरण में अध्यापकों के स्वीकृत पदों, स्थानांतरण, स्टाफ की कमी व विभाग से संबंधित अन्य जानकारियां इस पोर्टल पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य विभाग का प्रशासनिक कार्य अधिक से अधिक कागज रहित बनाना है। उन्होंने इस बात से भी अवगत कराया कि अनुसूचित जाति के छात्राओं को विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली साइकिल योजना के तहत वर्ष 2015-16 के लिए वित्त विभाग द्वारा 2.50 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment