अतिथियों के लिए भूख हड़ताल करेंगे कर्मचारी
.
जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा में नौकरी बचाने की
जद्दोजहद कर रहे अतिथि अध्यापकों के समर्थन में सरकारी अध्यापक,
कर्मचारी खुल कर उतर आए हैं।
आंदोलनरत शिक्षकों की मांगों को जायज मानते हुए हरियाणा
विद्यालय अध्यापक संघ व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान
पर 8 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन किए
जाएंगे एवं उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को
ज्ञापन दिए जाएंगे। यदि इसके बाद भी सरकार ने कोई सकारात्मक
कदम नहीं उठाया तो गेस्ट टीचर्स, कंप्यूटर टीचर्स, कंप्यूटर लैब
सहायकों के प्रति सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में
सरकारी कर्मचारी 14 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों के
समक्ष दोनों संगठनों के 11-11 पदाधिकारी भूख हड़ताल करेंगे।
राज्य संगठन सचिव बलबीर ¨सह ने बताया कि अध्यापक संघ की
कोर कमेटी की आपात बैठक में फैसला लिया गया कि अध्यापक संघ
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ
आंदोलन तेज करेगा। उन्होंने बताया कि अध्यापक संघ पहले भी
अनुबंधित अध्यापकों के समर्थन में धरने प्रदर्शन कर चुका है व उच्च
अधिकारियों व शिक्षा मंत्री के समक्ष भी सेवा बहाली की
मांग कर चुका है।
राज्य कोषाध्यक्ष महताब ¨सह मलिक ने आरोप लगाया कि
सरकार कर्मचारियों से किए वादे पूरा करने की बजाय नौकरी से
बाहर कर कर्मचारियों को आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर कर रही है।
उन्होंने शिक्षा मंत्री की ¨नदा करते हुए कहा कि पहली कलम से
अनुबंधित अध्यापकों को पक्का करने का वादा कहां गया।
अध्यापक संघ के जिला प्रधान चांद बहादुर, सचिव वेदपाल रिढ़ाल,
प्रेस सचिव भूप ¨सह वर्मा ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा
कि अगर महापड़ाव व आमरण अनशन पर बैठे टीचर्स के आंदोलन को
कमजोर करने के लिए कोई दमनात्मक कार्रवाई की गई तो प्रदेश के
कर्मचारी एकजुटता के साथ उसका जवाब देंगे।
राज्य उपप्रधान सतबीर शर्मा ने कहा कि भविष्य के आंदोलन की
रणनीति के लिए अध्यापक संघ खंड से लेकर राज्य कमेटी के
पदाधिकारियों की एक राज्य स्तरीय कन्वेंशन 11 जुलाई को
कर्मचारी भवन रोहतक में होगी। कन्वेंशन के पश्चात 11-12 जुलाई
को राज्य कार्यकारिणी की बैठक भी वहीं आयोजित की जाएगी।www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
.
जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा में नौकरी बचाने की
जद्दोजहद कर रहे अतिथि अध्यापकों के समर्थन में सरकारी अध्यापक,
कर्मचारी खुल कर उतर आए हैं।
आंदोलनरत शिक्षकों की मांगों को जायज मानते हुए हरियाणा
विद्यालय अध्यापक संघ व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान
पर 8 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन किए
जाएंगे एवं उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को
ज्ञापन दिए जाएंगे। यदि इसके बाद भी सरकार ने कोई सकारात्मक
कदम नहीं उठाया तो गेस्ट टीचर्स, कंप्यूटर टीचर्स, कंप्यूटर लैब
सहायकों के प्रति सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में
सरकारी कर्मचारी 14 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों के
समक्ष दोनों संगठनों के 11-11 पदाधिकारी भूख हड़ताल करेंगे।
राज्य संगठन सचिव बलबीर ¨सह ने बताया कि अध्यापक संघ की
कोर कमेटी की आपात बैठक में फैसला लिया गया कि अध्यापक संघ
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ
आंदोलन तेज करेगा। उन्होंने बताया कि अध्यापक संघ पहले भी
अनुबंधित अध्यापकों के समर्थन में धरने प्रदर्शन कर चुका है व उच्च
अधिकारियों व शिक्षा मंत्री के समक्ष भी सेवा बहाली की
मांग कर चुका है।
राज्य कोषाध्यक्ष महताब ¨सह मलिक ने आरोप लगाया कि
सरकार कर्मचारियों से किए वादे पूरा करने की बजाय नौकरी से
बाहर कर कर्मचारियों को आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर कर रही है।
उन्होंने शिक्षा मंत्री की ¨नदा करते हुए कहा कि पहली कलम से
अनुबंधित अध्यापकों को पक्का करने का वादा कहां गया।
अध्यापक संघ के जिला प्रधान चांद बहादुर, सचिव वेदपाल रिढ़ाल,
प्रेस सचिव भूप ¨सह वर्मा ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा
कि अगर महापड़ाव व आमरण अनशन पर बैठे टीचर्स के आंदोलन को
कमजोर करने के लिए कोई दमनात्मक कार्रवाई की गई तो प्रदेश के
कर्मचारी एकजुटता के साथ उसका जवाब देंगे।
राज्य उपप्रधान सतबीर शर्मा ने कहा कि भविष्य के आंदोलन की
रणनीति के लिए अध्यापक संघ खंड से लेकर राज्य कमेटी के
पदाधिकारियों की एक राज्य स्तरीय कन्वेंशन 11 जुलाई को
कर्मचारी भवन रोहतक में होगी। कन्वेंशन के पश्चात 11-12 जुलाई
को राज्य कार्यकारिणी की बैठक भी वहीं आयोजित की जाएगी।www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment