शिक्षकों पर लागू नहीं होंगे भर्ती के नए मानदंड
.चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने तृतीय श्रेणी की भर्ती के लिए निर्धारित मानदंडों को शिक्षक भर्ती में लागू नहीं करने का
निर्णय लिया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि शिक्षकों की भर्ती पुराने मानदंड के अनुसार होगी या फिर कोई नए नियम बनाए जाएंगे। अभी तक शिक्षक भर्ती में 67 प्रतिशत अंक की लिखित परीक्षा व 33 प्रतिशत अंक साक्षात्कार के होते थे। मनोहर सरकार ने हाल ही में तृतीय श्रेणी पदों के लिए नए मानदंड बनाए हैं। नई व्यवस्था के अनुसार 88 प्रतिशत अंक की लिखित परीक्षा और 12 प्रतिशत अंक का साक्षात्कार होगा। पहले सभी तृतीय श्रेणी के पदों के लिए यही मानदंड माने जा रहे थे, लेकिन सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अध्यापकों के पदों को इन मानदंडों के तहत नहीं लाया गया है। लिखित परीक्षा दो भागों में विभाजित की जाएगी। इसमें से 75 प्रतिशत अंक सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, ¨हदी और 25 प्रतिशत अंक के प्रश्न हरियाणा के इतिहास, सामयिक मामले, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति इत्यादि के पूछे जाएंगे।
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
तीन वर्षीय नीति में पक्का होने के पात्र गेस्ट : लांबा
.सर्व कर्मचारी संघ महासचिव सुभाष लांबा व प्रवक्ता मा. वजीर सिंह ने आमरण अनशन से गेस्ट टीचर्स केस्वास्थ्य में आ रही भारी गिरावट पर गहरी चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री से मामले में तुरत हस्तक्षेप की मांग की है। लांबा ने कहा कि गेस्ट टीचर्स रिक्त पदो के विरुद्ध बकायदा विज्ञापनों के तहत और शिक्षा निदेशालय द्वारा किए गए शक्तियो के विकेंद्रीकरण के तहत
गठित विभागीय कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए है। वे पूर्व हुड्डासरकार की तीन वर्ष सेवा पूरी करने के बाद वाली नियमितीकरणनीति के तहत पक्के होने के भी पात्र हैं।
शिक्षकों की 1271 वेकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन
.हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रिक्त पड़े पीजीटीएचईएस-2 (ग्रुप बी सेवाओं) के 1271 पदों के लिए ऑनलाइन
आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन ऑनलाइन होंगे। 1271 पद पीजीटी एचईएस-2 सेवा के हैं, जिसमें 25 पद मेवात
क्षेत्र कैडर के शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 21 अगस्त से 21 सितंबर तक किए जा सकते हैं।
उम्मीदवार के पास पीजीटी के संबंधित विषय का हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से संचालित हरियाणा
अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटैट) या स्कूल अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टैट) उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र होना
चाहिए। यदि उम्मीदवार विज्ञापन के बाद साक्षात्कार की तिथि तक एचटैट की परीक्षा उत्तीर्ण करता है, तो वह साक्षात्कार
के लिए पात्र होगा। मेवात को छोड़कर पीजीटी के विभिन्न विषयों के 1246 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 21 अगस्त से 21 सितंबर तक किए जा सकते हैं। सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
http://teacherharyana.blogspot.in/2015/07/hssc-recruitment-2015-pgt-computer.html
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment