शिक्षा विभाग की चक्रव्यूह में फंसते नजर आ रहे अतिथि, स्कूल निरीक्षण


शिक्षा विभाग की चक्रव्यूह में फंसते नजर आ रहे अतिथि

गेस्ट टीचर्स के लिए एक और बडी समस्या आ रही है   ऐडवोकेट जगबीर मलिक ने गेस्ट के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने के लिए AG को एप्लीकेशन
लगाई  जिस पर 17 जुलाई शुक्रवार को सुनवाई होगी

कोर्ट के सूत्रों के अनुसार - जज साहब  गेस्ट के प्रति बहुत सख्त दिखाई दिए

संवाद सहयोगी, कलायत : प्रदेश का शिक्षा विभाग हर दिनमेहमान शिक्षकों के प्रति अपना रवैया सख्त करता जा रहा है।
इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों केमाध्यम से उन मेहमान शिक्षकों की सूची मांगी है जो सेवारत होने
के बाद भी ड्यूटी की बजाए धरने प्रदर्शनों में ज्यादा रुचि ले रहे है।इसके पीछे विभाग का मकसद जहा स्कूलों में शिक्षण कार्य कोप्रभावी बनाना है वहीं अतिथियों के आदोलन को कमजोर करनाहै।हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा द्वारा जहा गत
दिनों सेवारत अतिथि अध्यापकों को स्कूलों में पहुच बच्चों कोशिक्षित करने के निर्देश दिए गए वहीं अब शिक्षा विभाग द्वारा
भी अब उन अतिथि अध्यापकों को सूची तैयार की जा रही है जोआदेशों को लेकर गंभीर नहीं है। मेहमान शिक्षक स्वयं की सेवाओं कोबचाने की मशक्कत करते है या संगठन के साथ आदोलन को हवा देंगे, यहदेखना दिलचस्प होगा। प्रदेश सरकार पर विपक्ष यह आरोप लगाताआया है कि सरप्लस की आड़ में विभाग की नीति मेहमान शिक्षकोंकी एकता के दुर्ग में सेंध लगाना है। इसलिए सुनियोजित ढग सेसरकार चाल पर चाल चल रही है। वास्तव में मंसूबे एक-एक करकेशिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाना है।

शिक्षण कार्य नहीं होने दिया जाएगा प्रभावित : बीईओ
खंड शिक्षा अधिकारी महेश चंद ने बताया कि जिला शिक्षाअधिकारी के निर्देशानुसार उन मेहमान शिक्षकों की सूची तैयार
की जा रही है जो सेवा की बजाए शिक्षण कार्य को प्रभावितकर रहे है। शिक्षा विभाग किसी भी सूरत में विद्यार्थियों के
जीवन से खिलवाड़ नहीं होने देगा।

www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)




केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के पर्यवेक्षक पहुंचे स्कूल, निरीक्षण.

उचाना | केंद्रीयमानव संसाधन मंत्रालय के मुख्य पर्यवेक्षक राजेंद्रप्रसाद ने राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना मंडी काऔचक निरीक्षण किया गया। रसोई, शौचालय, फायर टूल्स, खानेकी गुणवत्ता की जांच के साथ-साथ यहां स्वच्छता अभियान काजायजा भी लिया गया। स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया।इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा, जिलामौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सरोहा, खंड शिक्षाअधिकारी राजकुमार अहलावत, प्राचार्या इंदू श्योकंद,रामप्रसाद मौजूद रहे 

डिजिटल लॉकर पर शिक्षकों को अपलोड करने होंगे अपने शैक्षणिक दस्तावेज

.
राजकीय स्कूलों के अध्यापकों को अपने शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्रोंको स्कैन करके डिजिटल लॉकर में ऑन लाइन अपलोड करना होगा।मंगलवार को यह निर्देश गोहाना खंड के बीइओ नवीन नारा ने उनकेकार्यालय में आयोजित प्राचार्य व मुख्याध्यापकों की बैठक मेंदिए। बैठक में सभी स्कूलों के प्रवेश द्वारों व मुख्य स्थलों पर बेटीबचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जारी हुए लोगो को भीलगाने का फैसला लिया गया।नवीन नारा ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार नौवीं
से बारहवीं कक्षा तक के सभी शिक्षकों और स्कूल प्राध्यापकों कोअपने शैक्षणिक रिकार्ड के मूल प्रमाण पत्र, रिहायशी व जाति
प्रमाण पत्रों को स्केन करके डिजिटल लॉकर पर अपलोड करनाहोगा। इसके लिए सरकार द्वारा वेबसाइड जारी कर दी गई।
उन्होंने कहा कि जब पूरा रिकार्ड डिजिटल लॉकर पर अपलोड होजाएगा तब शिक्षकों को किसी भी नौकरी या इंटरव्यू के समय
अपने मूल प्रमाण पत्रों को साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।बीइओ नारा ने प्राचार्य व मुख्याध्यापकों को आदेश दिए कि
सभी स्कूलों के प्रमुख स्थलों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियानके तहत जारी हुए लोगो को तैयार करवाया जाए। बच्चों को भीबेटी बचाने व पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाए। बीइओ नेप्राचार्य व मुख्याध्यापकों को बचे हुए विद्यार्थियों के दाखिले
के रिकार्ड को जल्द से जल्द ऑन लाइन पंजीकरण करवाने के आदेशदिए। बीइओ ने छठी से दसवीं कक्षा तक के विज्ञान केविद्यार्थियों के इंस्पायर अवार्ड के नाम भेजने के आदेश भी दिए।इस मौके पर प्राचार्य आनंद शर्मा, जोगेंद्र लाठर, गायत्री मलिक वसुशील बंसल, मुख्याध्यापक राजेंद्र दलाल, ओपी अहलावत, राममेहर,चांदराम आदि मौजूद रहे।


हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद 11 स्कूलों पर खापों के ताले, केस दर्ज

भास्कर टीम।हरियाणा।हाईकोर्टकी सख्त टिप्पणी के बावजूद प्रदेश के कई जिलों मेंमंगलवार को खापों के समर्थन से गेस्ट टीचरों ने स्कूलों पर तालेजड़े। हालांकि बाद में पुलिस की मदद से ताले खुलवा दिए गए।महेंद्रगढ़ के कुछ स्कूल तो पुलिस की देखरेख में चले। जींद कैथल मेंधारा-144 तोड़ने के केस दर्ज किए गए हैं।सतनाली मंडी में सर्व खाप पंचायत ने स्कूल की तालाबंदी करनेकी चेतावनी दे रखी थी। यहां पुलिस ने सुबह से ही गश्त शुरू करदी। गांव सोहड़ी, श्यामपुरा, सुरहेती पिलानियां स्कूलों केबाहर पुलिस तैनात रही। कैथल जिले पाई के स्कूल पर सर्व जातीयसर्व खाप पंचायत के समर्थन से ताला जड़ा गया। पूंडरी पुलिस नेधारा 144 तोड़ने पर 20 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।हिसार के हांसी में पेटवाड़ मिर्चपुर में और भिवानी के कैरू मेंधारवाणवास में सरकारी स्कूल पर ताला लगाया गया।फतेहाबाद में समैण बिठमड़ा खाप ने गांव समैण के तीन स्कूलों कोताला जड़ दिया। बिनैण खाप ने जींद के दनौदा, पीपलथाधमतान गांव के तीन स्कूलों के गेट पर ताला दिया। एक घंटे बाद
बीईओ ने पुलिस बुलवाकर ताला खुलवाया। डाहोला गांव के दोस्कूलों पर भी महिलाओं ने गेस्ट टीचर्स के समर्थन में ताला लगादिया। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने तालाबंदी को खापों केसमर्थन की घोषणा पर संज्ञान लेते हुए सरकार को सख्ती से निपटनेके निर्देश दिए थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.