Edusat Time Table & battery

सरकारी स्कूलों में 3355 एजुसेट बिना बैटरी के मिले शिक्षा विभाग ने दिए नई बैटरियां खरीदने के आदेश
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में लगे 8934 एजुसेट सिस्टमों में से 3355 सिस्टम पर पावर बैकअप नहीं है। यह सिस्टम सीधे बिजली सप्लाई से जुड़े हैं। बिजली सप्लाई बाधित होने पर 3355 एजुसेट सिस्टम चल नहीं पाते। सिस्टम सुधारने के मकसद से शिक्षा विभाग ने नई बैटरियां खरीदने का निर्णय लिया है।
इसके लिए संबंधित जिलों के अधिकारियों स्कूलों के मुखियाओं को निर्देश दिए कि वह अपने स्कूल में जहां बैटरियां खराब हो चुकी हैं, नई खरीद लें।
इसके लिए चिल्ड्रन वेलफेयर फंड का बजट प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सारी प्रक्रिया गुड़गांव में पायलट प्रोजेक्ट के तहत खरीदी गईं बैटरियों के अाधार पर सभी स्कूलों में लागू की जा रही है।
फतेहाबाद डीईओ यज्ञदत्त वर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग प्रदेश में शत प्रतिशत एजुसेट को चालू हालत में रखने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए नई बैटरियां आदि खरीदने की प्रक्रिया की जा रही है। इससे विद्यार्थियों को एजुसेट के जरिए नई जानकारियां मिलने में बाधाएं नहीं आएंगी।



No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.