Good news for ANM GNM

ANM GNM news

अच्छी खबर -एएनएम-जीएनएम छात्राएं कर सकेंगी दूसरे वर्ष का कोर्स, आंदोलन खत्म...

चंडीगढ़ : कई दिनों से आंदोलनरत एएनएम-जीएनएम छात्राओं की मांगें सरकार ने मान ली हैं। अब छात्राओं का न तो एक वर्ष खराब होगा और न ही धन की बर्बादी होगइ। एएनएम बैच 2013-14 प्रथम वर्ष और जीएनएम बैच 2013-14 प्रथम वर्ष की छात्राएं द्वितीय वर्ष का कोर्स कर सकेंगी। हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने हरियाणा नर्स पंजीकरण परिषद की सहमति से ये अनुमति देने का निर्णय लिया है।
एएनएम और जीएनएम की प्रथम वर्ष की परीक्षा (एएनएम और जीएनएम दाखिला बैच 2013-14) नवंबर 2015 में एएनएम और जीएनएम की द्वितीय वर्ष की परीक्षा के साथ ली जाएगी। प्रथम वर्ष की परीक्षाओं और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के बीच उचित समय का अंतराल रखा जाएगा। सरकार ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में नवंबर-2014 में आयोजित एएनएम और जीएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षा की जांच करने के लिए कमेटी गठित की है। कमेटी को सात दिनों के भीतर सरकार को अपनी सिफारिशें व रिपोर्ट देनी होगी।
नए सिरे से एएनएम और जीएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षा का संचालन समिति की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
--------------
आंदोलन खत्म करने की घोषणा की
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की पहल पर आंदोलनरत सहायक नर्सिग मिडवाइफरी (एएनएम) और जनरल नर्सिग मिडवाइफरी (जीएनएम) ने शनिवार को अपना आंदोलन खत्म करने की घोषणा की। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल के साथ बैठक के बाद एएनएम और जीएनएम ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा की




www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.