Guest teachers news Haryana एकल बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती देने का निर्णय-गेस्ट टीचर

एकल बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती देने का निर्णय-गेस्ट टीचर


चंडीगढ़ : भाजपा सरकार आंदोलनरत गेस्ट टीचरों को एक बार फिर साधने में नाकाम रही है। मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव आरके खुल्लर के साथ छह घंटे तक चली गेस्ट के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। खुल्लर ने अतिथि अध्यापकों के साथ हर पहलू पर खुलकर बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल ने अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा, लेकिन हटाए गए गेस्ट टीचरों को वापस नौकरी पर लेने और नियमितीकरण को लेकर कोई बीच का रास्ता नहीं निकल पाया।1आंदोलनरत गेस्ट टीचरों ने खुल्लर से वार्ता के बाअब हाई कोर्ट के एकल बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती देने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि सरकार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। हटाए गए गेस्ट की नौकरी बहाली को सरकार तैयार नहीं दिख रही। 1उन्होंने बैठक में गेस्ट के सरप्लस न होने के सारे दस्तावेज रखे थे। सरकार ने बिना होमवर्क किए हाई कोर्ट में गलत शपथ पत्र दिया है। पूर्व सरकार में बनी दस वर्षीय नियमितीकरण नीति के तहत गेस्ट को पक्का करने पर भी बैठक में चर्चा की गई। मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव ने गेस्ट टीचरों को सिर्फ इतना कहा कि वे उनका पक्ष मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। अंतिम फैसला सरकार को लेना है। 1संघ के प्रवक्ता धर्मबीर कौशिक ने कहा कि उनका आंदोलन महेंद्रगढ़ और दिल्ली में जारी रहेगा। गेस्ट टीचरों का दावा मजबूत है। वार्ता के दौरान भी गेस्ट ने सारे दस्तावेज प्रस्तुत कर निर्णय को गलत ठहराया है। बैठक में प्रतिनिधिमंडल के कुलदीप झरोली, शशिभूषण, जरनैल सिंह, कृष्ण कुमार, देवराज, सुखविंद्र व नरेंद्र शामिल रहे। 16सरकार कानूनी अड़चनों को बना रही ढाल पर अध्यापक नहीं तैयार16हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले को डबल पीठ में देंगे चुनौती
------------------------------------------------
For more Guest teachers news click here

अमित शाह के कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि शिक्षक, किया प्रदर्शन

अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के बैनर तले रविवार को गेस्ट टीचर्स ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। हरियाणा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की सालों से सेवा दे रहे शिक्षकों को नियमित किया जाए। वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी अचानक सिविक सेंटर पर पहुंच गए, जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इससे प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। हालांकि यहां उनकी मुलाकात अमित शाह से नहीं हो सकी। लेकिन नारों के जरिये अतिथि शिक्षकों ने वहां अपनी आवाज बुलंद की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को मौके से हटा सकी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बगैर मांग पूरी हुए वह दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि हरियाणा में चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था कि अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। वहीं, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष व फिलहाल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने मुलाकात कर भरोसा दिलाया था कि सरकार बनने पर संघ की मांगों पर काम होगा, लेकिन सरकार बनने के बाद भाजपा अपना वादा भूल गई।
शिक्षक संघ प्रवक्ता अजय लोहान के मुताबिक, मई के आखिर में उनकी मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई थी। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया था कि 15 जून तक इस मामले में उपयुक्त ऐलान करेंगे, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश सरकार ने करीब चार हजार अतिथि शिक्षकों को हटा दिया। लोहान ने बताया कि महेंद्रगढ़ में अतिथि शिक्षक आमरण अनशन बैठे हैं। वहीं, जंतर मंतर पर भी आंदोलन शुरू हो रहा है। बगैर मांग पूरी हुए हम वापस नहीं जाएंगे।
प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने हरियाणा सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
पुलिस ने वापस जंतर मंतर पहुंचाया, प्रदर्शनकारियों ने जमकर की नारेबाजी

------------------------------------------------
नई दिल्ली : नियमित करने की मांग को लेकर शनिवार से ही दिल्ली में आंदोलन कर रहे हरियाणा के गेस्ट टीचरों ने रविवार को दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग को खूब छकाया। पहले अचानक सैकड़ों की संख्या में जंतर-मंतर से नगर निगम उत्तरी व दक्षिणी के मुख्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर पर धावा बोल दिया और वहां इमारत के बाहर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में जंतर-मंतर वापस लौटने को कह कर निकले गेस्ट टीचर कनॉट प्लेस में घुस गए, इस दौरान कनॉट प्लेस में प्रदर्शन के दौरान गेस्ट टीचर अर्धनग्न अवस्था में थे। खास बात कि जिस समय हरियाणा के गेस्ट टीचर सिविक सेंटर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, उस वक्त भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सिविक सेंटर में ही हरियाणा व दिल्ली समेत आठ उत्तरी राज्यों की पार्टी समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में हरियाणा भाजपा के कई प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे। गेस्ट टीचर अंदर जाकर शाह को अपनी बात कहना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मी किसी प्रकार उनको मनाने में सफल रहे। हालांकि, रविवार की वजह से दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की तादात कम रही।
------------------------------------------

31 कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल परहरियाणा कर्मचारी महासंघ ने गेस्ट टीचरों को दिया समर्थन

अमर उजाला ब्यूरो
महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ के देवीलाल पार्क में 17 जून से महापड़ाव डाले अतिथि अध्यापकों को रविवार को हरियाणा कर्मचारी महासंघ के नेताओं ने यहां पहुंच कर समर्थन देने की घोषणा की। कर्मचारी महासंघ के 31 पदाधिकारी आंदोलनरत अध्यापकों के समर्थन में उसी स्थल पर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए।
भूख हड़ताल पर बैठे हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान विश्वनाथ शर्मा व प्रांतीय मुख्य संगठनकर्ता कुलभूषण शर्मा ने बताया कि गेस्ट टीचरों का आंदोलन जायज है। प्रदेश सरकार को उन्हें नियमित करने की दिशा में शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने गेस्ट टीचर्स को नियमित करने का वायदा किया था मगर सत्तासीन होने के बाद भाजपा सरकार अपने वायदे को भूल गई। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ गेस्ट टीचर्स के आंदोलन का समर्थन करते हैं और जरूरत पड़ी तो वे प्रदेश में बिजली-पानी और बसों का चक्का जाम करने से भी परहेज नहीं करेंगे। 23 जून से अपनी बहाली की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अध्यापकों के साथ कुछ अप्रिय हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि उनकी 24 घंटे की भूख हड़ताल सांकेतिक है।
ये बैठे हैं अनशन पर
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी कंवर सिंह यादव, विश्वनाथ शर्मा, कुलभूषण शर्मा, संजीव मंदोला, ध्यान सिंह, कमलेश देवी, संदीप शर्मा, सत्यदेव शास्त्री, एस पाल यादव, संजय फौगाट, प्रदीप कौशिक, भंवर सिंह, बुध राम, धर्मपाल, लीला राम, धर्मबीर, सुनील शर्मा, राजेंद्र कुमार, उमेश कुमार, बजरंग लाल, हवा सिंह, सुनील कुमार, अशोक कुमार और राकेश कुमार गेस्ट टीचरों के समर्थन में 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे हैं।

------------------------------------

गेस्ट टीचरों के लिये कर रहे सार्थक प्रयास : विज

Posted On July - 12 - 2015
अम्बाला, 12 जुलाई (निस)
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार और गेस्ट टीचरों के मुद्दे पर सार्थक प्रयास कर रही है और गेस्ट टीचरों के साथ सरकार की पूरी सहानूभूति है। साथ ही उन्होंने कहा कि गैस्ट टीचरों सहित कर्मचारियों से जुड़ी अन्य समस्याएं हुड्डा सरकार की अनुभवहीनता और गलत भर्ती प्रक्रिया का परिणाम है, जिसके कारण प्रदेश के हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।
उन्होंने कहा कि एएनएम और जीएमएन के मामले में भी नर्सिंग छात्राओं की एक वर्ष की पढ़ाई को सुरक्षित रखने व उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए भी सरकार ने गंभीरतापूर्वक प्रयास आरम्भ किये हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार जाते-जाते नर्सिंग के प्रमाणपत्र रेवड़ियों की तरह बांटकर गयी है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग छात्राओं की यह समस्या पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का भी जल्द समाधान किया जाएगा।


www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

GOVT POSITIVE IN DEALING WITH TEACHERS’ ISSUE’

Monday, 13 July 2015 | PNS | Chandigarh | in Chandigar
Amid the ongoing protest of guest teachers across the State, Haryana Health Minister Anil Vij on Sunday said that the State Government is positive in dealing with the issue of guest teachers and has full sympathy with them.
Vij, who was in Ambala said that the problems being faced by the guest teachers and employees are sole result of poor experience of previous Congress Government and also for following wrong recruitment process because of which future of many youngsters got messed up.
He said that the previous Government had not followed rules in all recruitments. If the recruitment had been made by following correct rules, the guest teachers and other employees would have not faced any problem and also not had to protest in open. The previous Congress Government has given these problems but the present State Government would take every possible step to resolve these issues, he added.
The Minister said that in the matter of saving of one year of nursing students of Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) and General Nurse Midwifery (GNM) courses, the State Government is making serious efforts in securing their future.
He said that most of the nursing institutes were owned by the patrons of previous Congress Government and these institutions were also opened by not following the rules and regulations. Fearing the closure of these institutes, the leaders of previous government were laying pressure on nursing students by making it a political agenda.
The Health Minister said that the State Government is with the nursing students and does not want to spoil their one year but at the same time, functioning of such institutions would be investigated. Such issues also came to light where institutes having only 50 seats have given unauthorized admission to 100 students.
For the inspection of such institutions, a three member committee has been constituted under the chairmanship of Vice Chancellor of Maharshi Dayanand University, Rohtak, which would give its report on the validity of institutes.
He said that on the basis of that report, the Health Department would take action against such institutes.
The present Government has decided to give jobs on the basis of merit so that the future of youngsters do not get messed up and capable youngsters could get job without any recommendation. For this, the State Government has fixed 88 marks for written test and 12 marks for interview. The recruitment process has been initiated on a fast pace under which over 3,700 posts related to Health Department and other departments have been advertised, he said.

Guest teachers fail to meet Shah

Tribune News Service
NEW DELHI, JULY 12
The agitating guest teachers from Haryana tried to meet BJP president Amit Shah here on the second day of their agitation today to urge him to intervene with the state government for regularisation of their services.
They got a shot in the arm today with former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda, whose government had made the appointments, backing their cause.
About 200 teachers reached Dr Shyama Prasad Mukherjee Civic Centre while their colleagues continued with the dharna at Jantar Mantar, 4 km away. The BJP meeting was under way when they arrived at the centre.
They staged a demonstration and a dharna outside the centre for about two hours. They shouted slogans against Haryana Education Minister Ram Bilas Sharma.
The police stepped in when a message was sent that the BJP president would not able to meet them on account of the party meeting . The sudden appearance of the agitators took BJP leaders by surprise because Khattar had already fixed their meeting with officers at Chandigarh at 3 pm.
The teachers met Khattar yesterday for 40 minutes here following which he arranged their meeting with officials. The CM left for Chandigarh this morning.
Dharambir Kaushik, spokesperson of the Haryana Atithi Adyapak Sangh, which is spearheading the agitation, said the teachers were awaiting a signal from the sangh leadership, which was in Chandigarh for talks with officers.

-------------------------------------------
अतिथियों का दिल्ली में हल्ला-बोल
Posted On July - 12 - 2015
महेंद्रगढ़, 12 जुलाई (निस)
नयी दिल्ली में रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते हरियाणा के बर्खास्त अितथि अध्यापक। - मानस रंजन भुई
बर्खास्त अतिथि अध्यापकों ने अपनी बहाली को लेकर दूसरे दिन भी दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोला। प्रदर्शनकारी अध्यापकों को जैसे ही पता चला कि दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 5 राज्यों के नेताओं की बैठक ले रहे हैं तो ये तुरंत रेलवे स्टेशन के पास सिविक सेंटर पहुंच गये और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री और प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि उनकी भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो पाये और वह दोबार जंतर-मंतर पर पहुंचे गये। शास्त्री ने बताया कि शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री दिल्ली में हरियाणा भवन आये थे इसी दौरान संघ के नेताओं की मुख्यमंत्री से भेट हुयी थी। इधर, महेंद्रगढ़ के चौ. देवीलाल पार्क में बीते 17 जून से महापड़ाव डाल कर धरने पर बैठे बर्खास्त अतिथि अध्यापकों को आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ के नेताओं ने उनके आंदोलन स्थल पर पहुंच कर उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की । कर्मचारी महासंघ के 31 पदाधिकारी आंदोलनरत अध्यापकों के समर्थन में उसी स्थल पर 24 घंटे के लिये भूख हड़ताल पर बैठ गये। भूख हड़ताल पर बैठे हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान विश्वनाथ शर्मा व प्रांतीय मुख्य संगठनकर्ता कुलभूषण शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि अतिथि अध्यापकों का आंदोलन जायज है और सरकार को इनकी नौकरी बहाल करनी चाहिये।
ये बैठे धरने पर
महेंद्रगढ़ में रविवार को हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी बर्खास्त अतिथि अध्यापकों के समर्थन में अनशन पर बैठे हुए। -निस
कंवर सिंह यादव , विश्वनाथ शर्मा, कुलभूषण शर्मा, संजीव मन्दोला, ध्यान सिंह, कमलेश देवी, संदीप शर्मा , सत्यदेव शास्त्री, एस पाल यादव, संजय फोगाट, प्रदीप कौशिक, भँवर सिंह, बुध राम, धर्मपाल, लीला राम, धर्मबीर, सुनील शर्मा, राजेन्द्र कुमार, उमेश कुमार, बजरंग लाल, हवा सिंह, सुनील कुमार, अशोक कुमार व राकेश कुमार।
नहीं बनी सहमति
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : अतिथियों की वार्ता आज चंडीगढ़ में सीएम के स्पेशल पि्रंसिपल सेक्रेटरी आरके खुल्लर के साथ करीब 6 घंटे तक वार्ता चली, लेकिन इसमें कोई भी सहमति नहीं बन पायी। अतिथि अध्यापक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब तक उन्हें दोबारा नौकरी पर नहीं रख लिया जाता धरना जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.