नियम 134: निजी स्कूलों में दाखिले के लिए गरीब बच्चों को ड्रा का इंतजार
.
उचाना | नियम134ए के तहत निजी स्कूलों में होने वाले गरीब
बच्चों के एडमिशन का ड्रॉ नहीं निकलने से गरीब बच्चों को इंतजार
है। मनपंसद स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए फार्म आवेदन के दौरान
गरीब परिवारों के बच्चों द्वारा आवेदन किए गए थे।
आवेदन किए हुए चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पहली से लेकर
आठवीं तक के बच्चों के एडमिशन के लिए ड्राॅ नहीं निकला गया है।
अब तक ड्राॅ नहीं निकाले जाने से प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग के
निजी स्कूलों में नि:शुल्क एडमिशन दिए जाने के दावे फेल होते नजर
रहे हँ। अधिकारियों के पास इस बात का कोई जबाव नहीं है कि
पहली से लेकर आठवीं तक एडशिन के लिए ड्राॅ कब निकलेगा। पहली से
लेकर पांचवीं तक 107, छठीं से लेकर आठवीं तक एडमिशन के लिए 77
विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
अभिभावक कृष्ण, बीरमति पालवां, रामराजी उचाना ने बताया
कि मार्च में नियम 134ए के तहत बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए
आवेदन किया था। चार महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन
एडमिशन को लेकर ड्राॅ कब निकाला जाएगा पता नहीं चल रहा है।
विभाग के अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पता नहींलग रहा है कि ड्राॅ कब निकलेगा।www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment