चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पंचकूला में आगामी 9 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 12:15 बजे तक लेक्चरर हिन्दी (स्कूल कैडर) की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सिविल अपील नम्बर 4128, वर्ष 2012 शीर्षक पूनम रानी उर्फ पूनम बनाम हरियाणा राज्य व अन्य में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पहली मई 2012, 7 जुलाई 2014 और 13 फरवरी 2015 को पारित आदेशांे के अनुसरण में और आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 6/2006 र्शेणी संख्या 6 के विरुद्ध लेक्चरर हिन्दी (स्कूल कैडर) की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
स्नातकोत्तर स्तर की लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें 60 प्रश्न हिन्दी विषय के शैक्षणिक ज्ञान, विषय में उम्मीदवार की शिक्षण क्षमता की पद्धति और कौशल तथा 40 प्रश्न सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन व अंग्रेजी से सम्बन्धित होंगे। प्रत्येक प्रश्न के दो अंक होंगे। उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में सामान्य र्शेणी के उम्मीदवार को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा शारीरिक विकलांगता र्शेणी के अन्तर्गत उम्मीदवार को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारांे तथा सामान्य र्शेणी, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के भूतपूर्व सैनिक आर्शित (डीईएसएम) उम्मीदवारांे, जैसा भी मामला हो, को 40-40 प्रतिशत अंक लेने होंगे। मौखिक परीक्षा 25 अंक की होगी।
www.facebook.com/teacherharyana
(Recruitment , vacancy , job , news)स्नातकोत्तर स्तर की लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें 60 प्रश्न हिन्दी विषय के शैक्षणिक ज्ञान, विषय में उम्मीदवार की शिक्षण क्षमता की पद्धति और कौशल तथा 40 प्रश्न सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन व अंग्रेजी से सम्बन्धित होंगे। प्रत्येक प्रश्न के दो अंक होंगे। उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में सामान्य र्शेणी के उम्मीदवार को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा शारीरिक विकलांगता र्शेणी के अन्तर्गत उम्मीदवार को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारांे तथा सामान्य र्शेणी, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के भूतपूर्व सैनिक आर्शित (डीईएसएम) उम्मीदवारांे, जैसा भी मामला हो, को 40-40 प्रतिशत अंक लेने होंगे। मौखिक परीक्षा 25 अंक की होगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment