JBT teachers year 2011 and court case

High Court : 2011जेबीटी भर्ती
की अगुठा जांच केस में 80% टीचर की रिपोर्ट आज हाईकोर्ट में पेश की हाईकोर्ट ने इस केस की पुरी तथ्यों
सहित रिपोर्ट 3 अगस्त सोमवार तक जमा कराने को कहा है अब इस केस की अगली सुनवाई 3अगस्त सोमवार को होगी ।www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
 2010-11 में हुई जेबीटी भर्ती के अंगुठा जांच और हस्ताक्षर मिलान मामले की बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।इस दौरान हरियाणा सरकार ने कोर्ट में मधुबन सीएफएसएल से मिली रिपोर्ट की कंपाइल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की ।कोर्ट में दाखिल सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक की जांच में 6081 चयनित टीचर्स की जांच हुई है जिसमें से 4732 अध्यापकों के हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान सही मिले है।इसके साथ ही जांच रिपोर्ट में करीब एक हजार टीचर्स जांच में संदेह के घेरे में आ गए है ।जबकि 369 टीचरों के हस्ताक्षर फर्जी मिले है।हालांकि इससे पहले ही जांच रिपोर्ट में 776 टीचर्स फर्जी मिल चुके है।सुनवाई को दौरान सरकार ने कोर्ट में अपने जवाब में कहा है कि जो टीचर्स फर्जी मिले है जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के प्रक्रिया जारी है।कोर्ट में सरकार ने कहा है कि जो टीचर्स फर्जी मिले है उनकों चार्जशीट भेजी गई है और जिनकों चार्जशीट नहीं मिली है उनकों जल्द ही भेजी जा रही है।कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख तय की है।कोर्ट में अगली सुनवाई को सरकार को इस मामले की पूरी स्टेटेश रिपोर्ट दाखिल करनी होगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.