जांच कमेटियाें ने बनाई 1100 टीचर्स की लिस्ट
दो महीनों से रेगुलर जेबीटी, टीजीटी और एनटीटी की लगभग 1100 पोस्टों की भर्ती का प्रोसेस चल रहा है। रिटन टेस्ट के बाद से डिपार्टमेंट कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट चेक करने में लगा है। रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट इम्प्लॉइज डॉक्यूमेंट्स चेक करने में व्यस्त
हैं। उनका कहना है कि जब से ये भर्ती शुरू हुई है तब से डिपार्टमेंट में कोई काम नहीं हो रहा। यहां तक कि देर शाम तक और छुट्टी के दिन शनिवार रविवार को भी डॉक्यूमेंट जांच कमेटियां लिस्ट तैयार करने में लगी हैं।
अप्वाइंटमेंट लेटर देने को तैयार: जेबीटी भर्ती पर हाईकोर्ट ने फिलहाल तो स्टे लगाई हुई है। वहीं एजुकेशन डिपार्टमेंट में भर्ती प्रक्रिया का प्रोसेस पूरा करने में अधिकारी जुटे हैं उनका मानना है कि जैसे ही कोट की स्टे हटती है तुरंत कैंडिडेट्स को अप्वाइंटमेंट लेटर दे दिए जाएंगे और स्कूलों को 1100 टीचर्स मिल जाएंगे। यूटी कैडर एजुकेशनल इम्प्लॉइज यूनियन के प्रेसिडेंट स्वर्ण सिंह कंबोज ने कहा कि यूनियन पंजाब सरकार के रूल 2.20-ए का विरोध करती है। वहीं इम्प्लॉइज चंडीगढ़ यूटी में सेंट्रल-पे स्केल लागू करने की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ एजुकेशन डिपार्टमेंट में रेगुलर टीचर्स की भर्ती पर पंजाब सिविल सर्विसेज रूल लागू होगा। यानी के रेगुलर टीचर्स को दो साल सिर्फ लगभग 10,300 सैलरी मिलेगी और एसएसए के जेबीटी और टीजीटी को को अभी 40,000 के करीब सेलेरी मिल रही है
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment