कांट्रैक्ट कर्मचारियों के लिये बनेगी पॉलिसी
चंडीगढ़~कोआर्डिनेशन कमेटी आॅफ गवर्नमेंट एंड एमसी इंप्लाइज यूनियन की मांग पर प्रशासन की ओर से कांट्रैक्ट पर काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों को रेगूलर करने के लिये व्यापक पॉलिसी तैयार की जायेगी। बुधवार को गृह सचिव अनुराग
अग्रवाल द्वारा बुलाई गई बैठक में इस महत्तवपूर्ण फैसले पर निर्णय हुआ।
पॉलिसी तैयार करने के लिये प्रशासन की ओर से एक कमेटी गठन की जायेगी। जो कर्मचारियों के हितों की ओर ध्यान देते हुये इस पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करेगी। जिसे बाद में गृह सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। इस पॉलिसी पर अंतिम फैसला गृह सचिव का होगा। जिसमें कांट्रेक्ट पर काम करे कर्मचारियों को रेगूलर करने, सुरक्षा पॉलिसी, वेतन जैसे आदि मुद्दों पर गहन विचार कर पॉलिसी तैयार की जायेगी।
बताया जा रहा है पॉलिसी को तैयार करने के लिये जिस कमेटी का गठन किया जायेगा। वह पंजाब व अन्य राज्यों में कांट्रेक्ट कर्मचारियों की पॉलिसी का अध्यन करेगी और इसके बारे में कर्मचारियों से भी सुझाव लिए जाएंगे। इन सुझावों पर विचार-विमर्श कर ही कांट्रैक्ट कर्मचारियों के लिये पॉलिसी तैयार की जायेगी।
बैठक में गृह सचिव के साथ आईएएस दानिश अशरफ, अमित तलवार निदेशक ट्रांसपोर्ट, मुख्य अभियंता एसके चड्ढा के अलावा अमिता बाबा सुपरिटेडेंट होम व अन्य अफसरों ने हिस्सा लिया। वहीं, कर्मचारियों की ओर से 33 यूनियनों के नुमाइंदे इस बैठक में शामिल हुए।
www.facebook.com/teacherharyana
www.teacherharyana.blogspot.in
(Recruitment , vacancy , job , news)बताया जा रहा है पॉलिसी को तैयार करने के लिये जिस कमेटी का गठन किया जायेगा। वह पंजाब व अन्य राज्यों में कांट्रेक्ट कर्मचारियों की पॉलिसी का अध्यन करेगी और इसके बारे में कर्मचारियों से भी सुझाव लिए जाएंगे। इन सुझावों पर विचार-विमर्श कर ही कांट्रैक्ट कर्मचारियों के लिये पॉलिसी तैयार की जायेगी।
बैठक में गृह सचिव के साथ आईएएस दानिश अशरफ, अमित तलवार निदेशक ट्रांसपोर्ट, मुख्य अभियंता एसके चड्ढा के अलावा अमिता बाबा सुपरिटेडेंट होम व अन्य अफसरों ने हिस्सा लिया। वहीं, कर्मचारियों की ओर से 33 यूनियनों के नुमाइंदे इस बैठक में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment