एचटेट के बाद सार्वजनिक होंगी आंसर की

एचटेट के बाद सार्वजनिक होंगी आंसर की
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के फौरन बाद आंसर-की (उत्तर कुंजी) सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है।
पिछली बार शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट घोषित होने के बाद आंसर-की को सार्वजनिक किया था। नतीजतन, कुछ प्रश्रों के उत्तर को
लेकर महीनों तक असमंजस की स्थिति रही।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सूत्र बताते हैं कि बोर्ड प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण निर्णय को अमलीजामा पहनाने के लिए जरूरी कदम उठा लिए हैं। योजना है कि एचटेट परीक्षा (30 व 31 अगस्त) के संपन्न होने एक सप्ताह के भीतर शिक्षा बोर्ड तीनों लेवल के पेपरों की आंसर-की को वेबसाइट पर डाल देगा। इस एक सप्ताह के समय के दौरान बोर्ड पूरी परीक्षा के आंसर की का विशेषण करेगा।
शिक्षाविदों से विशेषण के बाद आंसर-की सार्वजनिक की जाएंगी और इस पर परीक्षार्थियों की ओर से ऑब्जेक्शन मांगी जाएंगी। सभी ऑब्जेक्शन दूर होने के बाद ही एचटेट का रिजल्ट घोषित होगा। शिक्षा बोर्ड के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने नए निर्णय की पुष्टि की है।
इसलिए लेना पड़ा नया निर्णय
पिछले एचटेट इम्तिहान के वक्त शिक्षा बोर्ड ने आंसर-की सार्वजनिक तो की, लेकिन रिजल्ट घोषित होने के बाद। इसका नतीजा यह हुआ कि रिजल्ट जारी होने के बाद आंसर-की के ऑब्जेक्शन के बाद शिक्षा बोर्ड और परीक्षार्थियों के बीच सही-गलत को लेकर लंबे समय तक असमंजस की स्थिति रही। इस वजह से बोर्ड को परीक्षा के बाद और रिजल्ट से पहले आंसर-की सार्वजनिक करने का फैसला लेना पड़ा।
4.91 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
लेवल परीक्षार्थी सीबीटी विद्यार्थी
लेवल-1 1,38,046 7,294
लेवल-2 1,77,185 15,562
लेवल-3 1,34,427 18,862
कुल 4,49,658 41,718

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.